Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी बोले, जीएसटी पर मिलेगी कामयाबी

हमें फॉलो करें पीएम मोदी बोले, जीएसटी पर मिलेगी कामयाबी
नई दिल्ली , गुरुवार, 9 मार्च 2017 (14:44 IST)
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण गुरुवार को शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उम्मीद जताई कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पर कामयाबी मिलेगी और मुद्दों पर लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा की जाएगी।
 
प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जीएसटी पर कामयाबी मिलेगी, क्योंकि सभी राज्यों ने सकारात्मक ढंग से सहयोग किया है। सभी राजनीतिक दलों ने भी सकारात्मक तरीके से सहयोग दिया है। बजट सत्र का दूसरा चरण लगभग 1 माह के अवकाश के बाद गुरुवार को शुरू हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि हम एक अंतराल के बाद मिल रहे हैं और बजट प्रस्तावों पर विस्तारित चर्चा की जाएगी। सदन में स्वस्थ बहस की उम्मीद जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि चर्चा उच्चस्तर पर होगी। गरीब लोगों से जुड़े मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाएगा तथा हम एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए सभी की सहमति के साथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि जीएसटी की प्रक्रिया अगले माह सत्र समाप्त होने से पहले पूरी हो जाएगी।
 
जीएसटी को देश में अब तक के सबसे बड़े कर सुधार के रूप में पेश किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में कम से कम 1 प्रतिशत की वृद्धि होगी। केंद्र की योजना संसद में केंद्रीय जीएसटी विधेयक लेकर आने की है। इसका अनुमोदन हो जाने पर विभिन्न राज्य अपनी विधानसभाओं में राज्य जीएसटी विधेयक लेकर आएंगे।
 
केंद्रीय और राज्यस्तरीय अधिकारी जल्द ही यह तय करना शुरू करेंगे कि कौन-सी वस्तुएं और सेवाएं किस कर श्रेणी में आएंगी। जल्द ही इसे परिषद में मंजूरी के लिए ले जाया जाएगा। इसके साथ वे उन वस्तुओं और सेवाओं के बारे में भी निर्णय करेंगे जिन पर कर के अलावा उपकर भी लगाया जाएगा ताकि जीएसटी के क्रियान्वयन से शुरू के 5 साल में राज्यों को राजस्व में होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई के लिए कोष सृजित किया जा सके।
 
सरकार 1 जुलाई से जीएसटी लागू करना चाह रही है। जीएसटी पेश करने का मार्ग प्रशस्त करने वाले संवैधानिक संशोधन की मियाद इस साल सितंबर के मध्य में पूरी होने वाली है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा नेता के बेटे ने महिला दरोगा को पीटा