Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोली मारना है तो मुझे मार दो, मेरे दलित भाइयों को मत मारो: नरेन्द्र मोदी

हमें फॉलो करें गोली मारना है तो मुझे मार दो, मेरे दलित भाइयों को मत मारो: नरेन्द्र मोदी
हैदराबाद , सोमवार, 8 अगस्त 2016 (08:09 IST)
उना में दलितों की बर्बर पिटाई के बाद इस समुदाय में पैदा हुए आक्रोश की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर राजनीति बंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह दलित भाइयों की जगह पर 'गोली खाने और हमला झेलने' के लिए तैयार हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज को जाति और समुदाय के आधार पर बंटने नहीं दिया जाना चाहिए। भावुक अपील करते हुए मोदी ने लोगों से कहा कि वे दलितों की रक्षा और सम्मान करें क्योंकि इस वर्ग की समाज द्वारा लंबे समय से उपेक्षा की गई है।
 
उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपको कोई समस्या है, अगर आपको हमला करना तो मुझ पर हमला करिए। मेरे दलित भाइयों पर हमला बंद करिए। अगर आपको गोली मारनी है तो मुझे गोली मारिए, लेकिन मेरे दलित भाइयों को नहीं। यह खेल बंद होना चाहिए।' प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर देश को प्रगति करनी है तो शांति, एकता और सद्भाव के मुख्य मंत्र की उपेक्षा नहीं की जा सकती।
 
उन्होंने कहा, 'देश के विकास का मुख्य स्रोत देश की एकता है।' उनका यह बयान उस वक्त आया है जब देश के कई हिस्सों में तथाकथित गोरक्षकों की ओर से हिन्दू दलितों और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने को लेकर राजग सरकार को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
 
मोदी ने कहा कि कुछ घटनाएं संज्ञान में आती हैं तो 'बहुत दुख' होता है। उन्होंने कहा, 'दलितों की रक्षा करना और उनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह समस्या सामाजिक है। यह पाप का परिणाम है जो हमारे समाज में घर कर गया है। परंतु हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने और समाज को ऐसे खतरे से बचाने की जरूरत है।' मोदी ने कहा कि समाज को जाति, धर्म और सामाजिक हैसियत के आधार पर बंटने नहीं देना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'जो लोग इस सामाजिक समस्या का समाधान करना चाहते हैं, उनसे मैं ऐसी राजनीति छोड़ने का आग्रह करता हूं जो समाज को बांटती हो। विभाजनकारी राजनीति से देश का कोई भला नहीं होगा।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय महिला तीरंदाज तिकड़ी का सपना टूटा