Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘जय हिन्द’ बोलना अरुणाचल में आम चलन : मोदी

हमें फॉलो करें ‘जय हिन्द’ बोलना अरुणाचल में आम चलन : मोदी
इटानगर , शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015 (17:29 IST)
इटानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जहां लोग ‘जय हिन्द’ बोलकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं।

मोदी ने लोगों की देशभक्ति की भावना और देश के पूर्वोत्तर के मोर्चे की पूरे उत्साह के साथ रखवाली करने के लिए सराहना करते हुए कहा कि यहां लोग जिस तरह से इस परंपरा का अनुसरण करते हैं, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

वे यहां इंदिरा गांधी पार्क में अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की 29वीं वषर्गांठ के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री यहां के पारंपरिक परिधान में नजर आए। उन्होंने परंपरा को जीवंत रखने के लिए लोगों की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरुवार को मैं देश के सबसे पश्चिमी हिस्से राजस्थान में था और शुक्रवार को मैं सबसे पूर्वी राज्य में हूं। राज्य के लोगों को इस मौके पर शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि आप बीते 28 वर्षों में जितने विकास के साक्षी बने हैं उससे कहीं ज्यादा विकास के साक्षी आप अगले 5 वर्षों में होंगे।

मोदी ने कहा कि आपको सूचित करके मैं गौरव महसूस करता हूं कि गुरुवार को मैंने अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन के लिए कृषि कर्मण प्रशस्ति पुरस्कार दिया। यह यहां के किसान समुदाय के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।

अरुणाचल के शांत माहौल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग प्रकृति की आराधना करते हैं और कभी किसी (मानवीय) शोषण को बर्दाश्त नहीं किया और इसी को लेकर अरुणाचल प्रदेश अब भी शुद्ध स्थान बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि मैं उन्हें सलाम करता हूं। भारत तभी चमकेगा जब अरुणाचल प्रगति करेगा। प्रधानमंत्री ने गरीब वर्ग के लिए अवसर पैदा करने का वादा करते हुए कहा कि ‘दिल्ली हर क्षण आपकी सेवा करने को तैयार है।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi