Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेन्द्र मोदी के बारे में हुआ यह चौंकाने वाला खुलासा

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी के बारे में हुआ यह चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली , गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (19:35 IST)
नई दिल्ली। देश-दुनिया में ऐसे न जाने कितने असंख्य लोग होंगे जिन्हें रात की नींद के लिए दवाई से लेकर अन्य साधनों की जरूरत पड़ती होगी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे नहीं हैं। उन्हें बिस्तर पर जाते ही महज 30 सेकंड में नींद आ जाती है। वे मात्र साढ़े तीन घंटे सोते हैं।  सुबह 5 बजे से ही उनकी दिनचर्या प्रारंभ हो जाती है। जब से उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला है, तब से आज तक उन्होंने एक भी छुट्‍टी नहीं ली...यह बात दिल्ली में एक सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में पीएमओ के ऑफिस से दी गई है।
सूचना के अधिकार के तहत यह पूछा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्रियों ने कितनी छुट्‍टियां ली हैं? इस बारे में पीएमओ ऑफिस ने जवाब दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्रियों की छुट्‍टियों का हिसाब तो मौजूद नहीं है लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी की छुट्‍टियों का हिसाब जरूर मौजूद है। मोदी ने अपने कार्यकाल में अब तक एक बार भी आधिकारिक रूप से अवकाश नहीं लिया है। यहां तक कि हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व दीपावली और दशहरे पर भी अवकाश नहीं लेते। खब‍रिया चैनल एबीपी न्यूज के अनुसार मोदी ने पिछली दीवाली सीमा पर तैनात सैनिकों के बीच जाकर मनाई थी, जबकि इस बार दशहरा लखनऊ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मनाया। 
 
मोदी को 30 सेकंड में नींद आ जाती है : मोदी ने एक बार कहा था कि मैं जब अपना सारा काम निपटाने के बाद रात को सोने के लिए बिस्तर पर जाता हूं तो मुझे केवल 30 सेकंड में नींद आ जाती है, वह भी बहुत गहरी। मेरे परिचित डॉक्टर्स मुझे कहते हैं कि मैं बहुत कम सोता हूं। मुझे कम से कम पांच घंटे नींद लेनी चाहिए जबकि मैं केवल साढ़े तीन घंटे ही सोता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब दिल्ली आए थे, तब उन्होंने भी कहा था कि आप बहुत कम नींद लेते हैं। 
 
सुबह 5 बजे से शुरू हो जाती है मोदी की दिनचर्या : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी दिनचर्या सुबह पांच बजे से शुरू हो जाती है। नियत समय पर नींद खुल जाती है। मैं टहलने जाता हूं। फिर योग और प्राणायाम करता हूं। यही मुझे काफी आत्मबल देता है। उनका मानना है कि योग की वजह से मुझे थकान, नींद और भूख आदि में काफी मदद मिलती है। योग के बाद मैं खुद सोशल मीडिया का जायजा लेने के बाद ई-मेल चैक करता हूं और जिन्हें जवाब देना हो, खुद ही देता हूं। सुबह 7 बजे मैं पीएमओ ऑफिस को दिशानिर्देश देता हूं। 
 
अधिक काम मोदी को देता है ऊर्जा : मोदी के करीबी रहने वालों में जगदीश ठक्कर हैं। ठक्कर ने बताया कि मोदी हमेशा काम को तरजीह देते हैं। कम काम होने पर उन्हें दिक्कत होती है जबकि अधिक काम हो तो उन्हें ऊर्जा मिलती है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री पीएमओ ऑफिस 9 बजने से पांच मिनट पहले ही पहुंच जाते हैं। चूंकि खुद मोदी इतने सक्रिय रहत हैं तो उनका स्टाफ भी उनकी ही तरह सक्रिय रहता है। 
 
मोदी को पानी देता है ताकत : नरेन्द्र मोदी के लिए 'जल ही जीवन' है। आतंकवादियों के खिलाफ जब भारतीय सेना ने 'सर्जीकल स्ट्राइक' किया तो मोदी रातभर जागे। जब तक यह 'ऑपरेशन' चलता रहा, उन्होंने पानी तक नहीं पीया। ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी मिलने के बाद ही उन्होंने पानी पीया।  
 
नवरात्रि में केवल पानी पीते हैं : मोदी हर नवरात्रि में पूरे नौ दिन उपवास रखते हैं और केवल पानी ही पीते हैं। मोदी जब पिछले साल अमेरिका की यात्रा पर गए थे, तब नवरात्रि चल रही थी। वहां जब उन्हें ओबामा ने भोजन पर आमंत्रित किया, तब उन्होंने कहा कि मैं उपवास पर हूं, इसीलिए आपका आमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकता। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंखों देखी! सीमा पर दहशत और पलायन...