प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सतर्कता से मंगलवार को दूरदर्शन के एक कैमरामैन की जान बच गई। उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में सौनी परियोजना का शुभारंभ किया है, जिसे कवर करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर डीडी कैमरामैन भी मौजूद था।
प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही सौनी योजना का बटन दबाया, वैसे ही बांध से पानी छूटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैलिंग कूदकर पानी देखने के लिए पहुंचे। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी थे। पानी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था, तभी प्रधानमंत्री की नजर कैमरामैन पर पड़ी तो उन्होंने उसे तत्काल वहां से हटाने की बात कही, क्योंकि कैमरामैन शूट करने में व्यस्त था। उसे इस बात का अंदाजा बिलकुल भी नहीं था कि पानी तेजी से उसकी ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने उसे वहां से हटने की बात कहीं ।
(वीडियो सौजन्य : यूट्यूब)
प्रधानमंत्री का इशारा पाते ही कैमरामैन ने तत्काल अपना स्थान छोड़ दिया। हालांकि कैमरा बह गया, जिसे बाद में निकाल लिया गया। बाद में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी बताया कि किस तरह प्रधानमंत्री की सतर्कता से एक कैमरामैन की जान बच गई।