Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दीवाली पर सैनिकों से मिलने सियाचिन पहुंचे नरेंद्र मोदी

हमें फॉलो करें दीवाली पर सैनिकों से मिलने सियाचिन पहुंचे नरेंद्र मोदी
, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (09:55 IST)
नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सियाचिन ग्लैशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों के साथ कुछ समय बिताया और वहां संदेश दिया कि सभी भारतीय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
 
नरेंद्र मोदी ने सियाचिन पहुंचकर कहा कि सैनिकों का परिवार सम्मान के साथ जिंदगी बिताए हम ऐसी व्यवस्था करेंगे। वन रैंक वन, पेंशन की हमने व्यवस्था की है। 125 करोड़ का देश आपके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने सियाचिन पहुंचकर कहा कि सियाचिन आकर यहां के हलात को नजदीक से देखने का मौका मिला। यहां आकर गौरव का अहसास हो रहा है। 

मोदी ने कहा कि अनुशासन के लिए भारत के सैनिक दुनिया में जाने जाते हैं। आज सेना में महिलाएं भी अपना शौर्य दिखा रही है। जब भी देश पर संकट आता है हमारे जवान खड़े हो जाते हैं। देश में लोग खुशियों से दीपावली मना सके इसलिए हमारे जवान मुस्तैद हैं। 
 
बर्फ की ऊंची चोटियों से मोदी ने दीपावली के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बधाई दी। ‘शायद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को दिपावली के शुभ दिन हमारे जवानों के साथ समय बिताने का अवसर मिला है।’
 
मोदी ने ट्वीट किया, ‘बर्फ की उंची चोटियों से और अपने बहादुर जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों को में शुभ दिपावली की कामना करता हूं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सियाचिन से शुभ दिपावली की शुभकामना दी। मैं समझता हूं कि प्रणब दा को मिली बधाई में यह अनोखा होगा।’ दिल्ली से रवाना होने से पहले पूर्व मोदी ने कहा कि वह बर्फ की ऊंची चोटियों पर इस संदेश के साथ जा हैं कि सीमा की सुरक्षा में लगे सैनिकों के पीछे सभी लोग दृढ़ता से खड़े हैं।
 
दिवाली के त्योहार पर जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ कुछ क्षण बिताने के लिए श्रीनगर जाने से पूर्व मोदी ने सियाचिन का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक भारतीय की ओर से यह संदेश लेकर सियाचिन जा रहा हूं कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
webdunia
देश के प्रहरियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चाहे यह ऊंचाई हो या भीषण ठंड, हमारे सैनिकों को कोई नहीं रोक सकता। वे वहां खड़े हैं और देश की सेवा कर रहे हैं। वे हमें सही मायने में गौरवान्वित कर रहे हैं।’ सियाचिन के संक्षिप्त दौरे के बाद मोदी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए श्रीनगर रवाना हो गए।
 
मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘सियाचिन दौरे के बाद मैं श्रीनगर का अपना पूर्व निर्धारित दौरा जारी रखूंगा और हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ समय बिताऊंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हर किसी को सियाचिन के कठिन हालात के बारे में जानकारी है। हर चुनौती से पार पाते हुए हमारे सैनिक अडिग खड़े हैं, हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं।’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi