Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल ने की महेश गिरि की गिरफ्तारी की मांग

हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल ने की महेश गिरि की गिरफ्तारी की मांग
नई दिल्ली , सोमवार, 20 जून 2016 (17:37 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरि को एनडीएमसी के अधिकारी एमएम खान की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने की सोमवार को मांग की और प्रधानमंत्री पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया।
इस बीच केजरीवाल के आवास के बाहर गिरि का अनशन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। वे मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल खान की हत्या के संबंध में उन पर लगाए जा रहे अपने आरोपों को साबित करें।
 
भाजपा सांसद ने केजरीवाल से कहा है कि या तो वे अपने आरोपों को साबित करें या मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें। एक ट्वीट में केजरीवाल ने मांग की कि गिरि को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि एमएम खान की हत्या के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। मोदी पुलिस उन्हें बचा रही है। उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने उन पर गिरि तथा नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर को खान की हत्या के मामले में बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
 
गिरि ने केजरीवाल से कहा है कि वे उन पर लगाए जा रहे आरोपों पर सार्वजनिक रूप से बहस करें। केजरीवाल को 16 जून को लिखे एक पत्र में गिरि ने उन्हें एमएम खान की हत्या के मामले में अपने खिलाफ सबूत रविवार शाम 4 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आकर देने के लिए आमंत्रित किया है।
 
यह चुनौती केजरीवाल ने स्वीकार नहीं की जिसके बाद गिरि अपने पार्टी समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास पर पहुंचे और अनशन पर बैठ गए।
 
एनडीएमसी में एस्टेट अधिकारी खान की 16 मई को जामिया नगर इलाके में गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। जिस दिन उन्हें गोली मारी गई, उसके अगले दिन वे स्थानीय निकाय द्वारा लीज पर दी हुई जमीन पर स्थित एक होटल की लीज संबंधी शर्तों पर अंतिम आदेश जारी करने वाले थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने की काबुल में हुए हमले की निंदा