Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ISRO ने किया वेदर सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण

हमें फॉलो करें ISRO ने किया वेदर सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण
, गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (22:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मौसम उपग्रह इनसैट 3DR को सफलतापूर्वक लांच करने में कामयाबी हासिल की है। GSLVसे पहली बार इस वेदर सैटेलाइट को छोड़ा गया है। इस उपग्रह से  रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ मौसम से संबंधित जानकारियों को बेहतर तरीके से जाना जा सकेगा। इसरो ने श्रीहरिकोटा से इस लांचिग को संभव बनाया।
वैज्ञानिक सीबी देवगन ने बताया कि सबसे खास बात यह रही कि हमारा क्रायोजेनिक इंजन इस बार टेस्टिंग मोड में न होकर ऑपरनेशल मोड में था, जिसने सफलतापूर्वक इस कार्य को अंजाम दिया। जियोस्टेशनरी सैटेलाइट आकाश में धरती से 36000 किलोमीटर पर स्थित है और यह पूरे भारत को कवर करता है और अगर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए किसी भी तरह की तकनीकी डाटा की जरुरत होगी तो इस सैटेलाइट की मदद से फौरन वह डाटा उपलब्ध हो जाएगा।
 
बचाव अभियान के लिए डेटा रिले ट्रांसपॉंडर और सर्च एंड रेस्क्यू ट्रांसपॉंडर की मदद  ली जाएगी। साथ ही ये उपग्रह 1700 वॉट सोलर पैनल से खुद ऊर्जा भी बनाएगा और इससे सूचना के आदान प्रदान में भी काफी तेजी आएगी।
 
इस मौसमी उपग्रह से अब रात के वक्त बादलों और धुंधले आकाश पर साफ नजर रखी जा सकेगी साथ ही साथ थर्मल इंफ्रारेड बैंड से समंदर के तापमान का सटीक माप भी जाना जा सकेगा। सी बी देवगन ने कहा कि अभी ये जीटीओ ऑरबिट में है और शुक्रवार की शाम तक अपने ऑरबिट में जाने के बाद यह स्थापित हो जाएगा और जानकारियां ली जा सकेंगी।
 
उन्होंने आगे बताया कि अब तक हम तापमान की जानकारी के लिए तीन सैटेलाइट का उपयोग करते आए हैं लेकिन इस चौथे उपग्रह के बाद मौसम की सटीक जानकारी को  हासिल किया जा सकेगा। इस सैटेलाइट की मदद से मॉनसून को लेकर भी बेहतर तरीके से भविष्यवाणी की जा सकेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लता मंगेशकर ने दिया आशा भोसले को आशीर्वाद