Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशभर में योग की अलख जगाएंगे मोदी और उनके 57 मंत्री

हमें फॉलो करें देशभर में योग की अलख जगाएंगे मोदी और उनके 57 मंत्री
नई दिल्ली , रविवार, 19 जून 2016 (17:55 IST)
नई दिल्ली। द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को 57 केंद्रीय मंत्री देशभर में योग की अलख जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंडीगढ़ में होने वाले मुख्य आयोजन में प्राचीन भारत के इस शारीरिक अभ्यास को करेंगे।
ये मंत्री, सरकार द्वारा देशभर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। अकेले उत्तरप्रदेश में ही 10 मंत्री इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था और 40 इस्लामिक राष्ट्रों समेत 190 से अधिक देशों ने योग के लिए एक विशेष दिन रखने की इस पहल का समर्थन किया।
 
इसके बाद पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पिछले साल 21 जून को पूरे विश्व में मनाया गया जिसमें मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ पर 36,000 लोगों के साथ योगाभ्यास किया।
 
इस साल के कार्यक्रम का नेतृत्व करने का जिम्मा जिन 57 मंत्रियों को सौंपा गया है उनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं।
 
जेटली, सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण और मेनका गांधी सहित 10 मंत्रियों को उत्तरप्रदेश में कार्यक्रमों के संचालन का जिम्मा दिया गया है। उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस साल के कार्यक्रमों की श्रृंखला में योगाभ्यास, कार्यशालाएं और संगोष्ठियां शामिल हैं।
 
जहां प्रधानमंत्री मोदी हजारों लोगों के साथ चंडीगढ़ में कैपिटल कॉम्प्लेक्स में योगाभ्यास करेंगे, वहीं उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सिंह को लखनऊ, रेलमंत्री सुरेश प्रभु को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा एवं रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को कानपुर में कार्यक्रम का नेतृत्व करने को कहा गया है।
 
वहीं शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू के राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है, जबकि बिजली मंत्री पीयूष गोयल रायपुर में योगाभ्यास करेंगे, वहीं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को अहमदाबाद में कार्यक्रम का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट समस्याओं को हल करने में समय लगेगा : मुदस्सर