Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए की महाबैठक, उद्धव भी होंगे शामिल

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए की महाबैठक, उद्धव भी होंगे शामिल
नई दिल्ली , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (09:39 IST)
देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में एनडीए के 32 दलों की महाबैठक बुलाई गई है। बैठक के लिए अमित शाह ने खुद सभी को न्यौता भेजा है। इस बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें भी शामिल होंगे। 
 
कई मुद्दों पर मोदी सरकार की आलोचना करने वाली शिवसेना राजग के घटक दलों के लिए सोमवार को दिल्ली में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होगी। शिवसेना ने कहा है कि उसकी ओर से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे इस रात्रिभोज में शामिल होंगे। पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा, 'उद्धव जी ने मोदी जी की ओर से आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने का निर्णय लिया है।'
 
राष्ट्रपति का चुनाव : समझा जा रहा है कि इस रात्रिभोज में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर राजग में आम राय बनाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में जुलाई महीने में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा, 'हालांकि लोकसभा में भाजपा बहुमत में है, इसके अलावा कई राज्यों में सत्ता में हैं, लेकिन वह सहयोगियों को शिकायत का मौका नहीं देना चाहती। इसीलिए मोदीजी ने रात्रि भोज आयोजित किया है।
 
बैठक के उद्देश्य : एनडीए को मज़बूत और धारदार बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनाने के प्रयास करेंगे। इस बैठक में कश्मीर से लेकर केरल और गोवा से लेकर नागालैंड तक के 32 दलों के नेता भविष्य की साझा रणनीति बनाएंगे। मोदी के निर्णयक नेतृत्व में आमराय के मसलों पर 'सबका साथ सबका विकास' की थीम के साथ ये बैठक शुरू होगी। इस बैठक का उद्देश्य एनडीए का विस्तार और उसे मजबूती देना है। इसके साथ ही 2019 में होने वाले आम चुनाव को लेकर दलों को संदेश देना है।
 
उल्लेखनीय है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से यह एनडीए के शीर्ष नेताओं की दूसरी बैठक होगी। नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी एनडीए का गठन 1998 में किया गया था। इस वक्त एनडीए में 17 राज्यों से कुल 32 दल शामिल हैं। एनडीए के सिर्फ 16 दल ऐसे हैं जिनका कोई सांसद लोकसभा या राज्यसभा में है। लोकसभा में एनडीए के पास 339 और राज्यसभा में 74 सांसद हैं।
 
 
वर्तमान में भाजपा के साथ ये दल जुड़े हैं:
1. कश्मीर से पीडीपी और सज्ज़ाद लोन पीपुल्स पार्टी
2. पंजाब से अकाली दल
3. महाराष्ट्र से शिवसेना, भारतीय समाज पक्ष, शेतकारी संगठन और आठवले की आपीआई।
4. गोवा से गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी।
5. आंध्रप्रदेश से तेलुगुदेशम पार्टी, तमिलनाडु से आईजेके, आईएमएमके और आईएमकेएएमके।
6. केरल से केरल जनाधिपत्य पार्टी, केरल कांग्रेस(थॉमस) और भारतीय धर्मजनसेना।
7. उत्तर प्रदेश से अपना दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी।
8. बिहार से जीतनराम मांझी की हम, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोकजनशक्ति पार्टी।
9. झारखण्ड से आल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन।
10. पश्चिम बंगाल से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा।
11. असम से असम गण परिषद और गण शक्ति पार्टी।
11. सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड सहित 17 राज्यों से भाजपा सहित 32 पार्टियां हिस्सा लेगी।
 
भाजपा सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती प्रमुख नेता होंगे जो बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में उपस्थित होंगे। देशभर से भाजपा के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि शाम को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद डिनर का आयोजन किया गया है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयोग ने रद्द किया जयललिता की सीट पर उपचुनाव