Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंच टूटा, अमिताभ तेजी से नीचे उतरे, बड़ा हादसा टला

हमें फॉलो करें मंच टूटा, अमिताभ तेजी से नीचे उतरे, बड़ा हादसा टला
, रविवार, 2 अक्टूबर 2016 (21:17 IST)
मुंबई। 'एनडीटीवी' ने रविवार को गांधी जयंती के मौके पर 12 घंटे का 'स्वच्छ भारत' अभियान का प्रसारण किया, जिसमें आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन थे। मशहूर होटल सन एंड सेंड में दिनभर यह कार्यक्रम चलता रहा, जिसकी एंकरिंग विक्रम चंद्रा कर रहे थे। कार्यक्रम में मंच टूटने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बचा और अमिताभ बच्चन सुरक्षित हैं। उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची है। 
प्रख्यात कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपनी नृत्य प्रस्तुुति दी। इसके बाद पूरी मंडली अमिताभ के साथ इस 
यादगार लम्हे को साझा करने के लिए मंच पर आ गई। बहुत सारे लोगों के मंच पर आने से मंच चरमराकर गिरने लगा। जब यह स्थिति अमिताभ ने देखी तो वे तेज कदमों के साथ नीचे उतरे। एंकरिंग कर रहे विक्रम चंद्रा को भी कार्यक्रम बीच में छोड़कर तेज कदमों से नीचे आना पड़ा। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। 
 
हालांकि इससे पूर्व अमिताभ ने 'स्वच्छ भारत' अभियान के लिए 'एनडीटीवी' को धन्यवाद दिया। उन्होंने एनडीटीवी को कहा कि जिस तरह आप देश पर नजर रखते हैं, उसी तरह इस स्वच्छता अभियान को भी कर रहे हैं। इसके लिए मैं तहेदिल से आपको धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि आपका यह 12 घंटे का अभियान अ‍कल्पनीय है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा बोले, मुझे रन जुटाना जरूरी था...