Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेहरू ने करवाई थी सुभाषचंद्र बोस के परिवार की जासूसी

हमें फॉलो करें नेहरू ने करवाई थी सुभाषचंद्र बोस के परिवार की जासूसी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (10:27 IST)
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज खुलासे में पता चला है कि इंटेलीजेंस ब्यूरो ने आजादी के 20 साल बाद तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिवारवालों की जासूसी की। इनमें से 16 साल तक देश में जवाहरलाल नेहरू का राज था।
 
अंग्रेजी अखबार मेल टुडे में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, इंटेलीजेंस ब्यूरो के कुछ दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि नेहरू सरकार ने साल 1948 से 1968 तक बोस के परिवार की जासूसी कराई। यह फाइलें तब से ही नेशनल आर्काइव्स में सुरक्षित हैं। इनमें से 16 साल तक नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे और आईबी सीधे उन्हें रिपोर्ट करती थी।
 
बोस के कोलकाता स्थित दो घरों की निगरानी की गई। इनमें से एक वुडबर्न पार्क और दूसरा 38/2 एल्गिन रोड पर था। जासूसी ब्रिटिशराज में शुरू हुई थी।
 
आईबी के जासूसों ने इंटरसेप्टिंग के साथ ही बोस परिवार की चिट्ठियों पर नजर रखने के अलावा, उनकी स्थानीय और विदेश यात्रा की भी जासूसी की। नेताजी के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi