Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेना के बचाव दल ने 61 पर्वतारोहियों को बचाया

हमें फॉलो करें सेना के बचाव दल ने 61 पर्वतारोहियों को बचाया
नई दिल्ली , रविवार, 26 अप्रैल 2015 (23:27 IST)
नई दिल्ली। नेपाल में कल आए भीषण भूकंप के बाद भारतीय सेना के बचाव दल ने माउंट एवरेस्ट से 61 पर्वतारोहियों को बचाया जबकि इसने 19 शवों को बाहर निकाला है।
 
भूकंप जिस वक्त आया उस समय सेना की टीम बेस कैंप में प्रशिक्षण दे रही थी। भूस्खलन में उनके उपकरण जमींदोज हो गए। बहरहाल टीम सुरक्षित है और इसने बचाव कार्यों में सहयोग किया।
 
सेना ने बयान जारी कर कहा, ‘भारतीय सेना की अभियान टीम ने 19 शवों को बाहर निकाला और 61 जख्मी लोगों को बचाया। चिकित्सा अधिकारी ने इन 61 लोगों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों का इलाज किया और अपने संसाधनों से काफी दवाएं एवं राशन सामग्री बांटी।’
 
नेपाल के लिए सरकार के संपूर्ण राहत प्रयास के तहत सेना ने ऑपरेशन ‘मैत्री’ का शुभारंभ किया है। भूकंप के तुरंत बाद सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने नेपाली सेना के अपने समकक्ष जनरल एसजेबी राणा से बात की। जनरल दलबीर सिंह गोरखा राइफल रेजिमेंट के अधिकारी होने के अलावा नेपाली सेना के मानद प्रमुख भी हैं।
 
बयान में कहा गया है कि वहां के लिए 18 मेडिकल टीमें चिह्नित की गई हैं। छह टीमों की जहां तैनाती की गई है वहीं शेष को तैयार रहने को कहा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi