Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निदा फाज़ली को PM नरेन्द्र मोदी की श्रद्धांजलि

हमें फॉलो करें निदा फाज़ली को PM नरेन्द्र मोदी की श्रद्धांजलि
, सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (19:42 IST)
मुंबई। 78 बरस की उम्र में इस दुनिया से 'दूसरी दुनिया' में जाने वाले निदा फाज़ली और उनकी लाजवाब शायरी को नेता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अन्य नेताओं ने याद किया और आज उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी। साहित्य एवं कला जगत के उनके प्रशंसकों और साथियों ने भी इस घटना पर शोक जताया।उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं।
मोदी ने कहा, ‘निदा फाज़ली साहब अब हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी नज्में हमेशा रहेंगी और लेखन और सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। निदा फाज़ली साहब के शुभचिंतकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उनका निधन वाकई दु:खद है।’ 
 
सोनिया ने कहा कि फाज़ली को उनके लेखन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, ‘उर्दू के मशहूर शायर और लेखक निदा फाज़ली जी के निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूं।’
 
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लता ने ट्वीट किया, ‘आज मशहूर शायर निदा फाज़ली साहब का इंतकाल हुआ, इस बात का मुझे बहुत दु:ख है। अल्लाह उन्हें जन्नत अता फरमाए ये मेरी दिली दुआ है।’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फाज़ली के निधन से उर्दू साहित्य ने एक लोकप्रिय शख्सियत को खो दिया।
 
उनकी कुछ प्रसिद्ध गजलों में ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता’, ‘आ भी जा, आ भी जा’ (सुर), ‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में’ :आप तो ऐसे ना थे: और ‘होश वालों को खबर क्या’ (सरफरोश) आदि शामिल हैं।
 
उर्दू उपन्यासकार रहमान अब्बास ने कहा कि फाज़ली  भारतीय साहित्य के चमकते प्रतीक थे। अब्बास ने कहा, ‘वह मेरे बहुत करीब थे और मैंने एक सप्ताह पहले ही उनसे बात की थी।’ (भाषा/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi