Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विदेश मंत्रालय ने नीतीश को नेपाल जाने से रोका

हमें फॉलो करें विदेश मंत्रालय ने नीतीश को नेपाल जाने से रोका
, सोमवार, 4 मई 2015 (09:12 IST)
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विदेश मंत्रालय ने नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी है। अब यह मामला जेडीयू संसद में उठाएगी।
 
दरअसल, विदेश मंत्रालय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव दिया है कि वह नेपाल की अपनी यात्रा को टाल दें और ‘अधिक उपयुक्त’ समय पर यह यात्रा करें।
 
नीतीश कुमार शनिवार को भूकंप प्रभावित जनकपुर जाना चाहते थे लेकिन एन वक्त पर विदेश मंत्रालय ने दौरे की इजाजत देने से इनकार कर दिया। जेडीयू इससे खफा है और उसने इस मुद्दे को सदन में उठाने की बात कर रही है।
 
हालांकि इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि नीतीश को पहले इजाजत दे दी गई थी लेकिन उन्हें मना नहीं किया गया। हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने उन्हें फिलहाल नेपाल का दौरा स्थगित करने को कहा है।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पी के मिश्रा की हालिया यात्रा के बाद यह महसूस किया गया कि मुख्यमंत्री के लिए नेपाल की यात्रा पर जाने का यह उचित समय नहीं है।
 
नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों अन्य घायल हुए हैं। वहां बड़े स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। भूकंप के कारण नेपाल से लगे राज्य बिहार में करीब 50 लोगों की मौत हो गयी थी। (भाषा से इनपुट)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi