Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एटीएम, बैंकों पर छोटी हुई कतार, लेकिन नोटों का इंतजार

हमें फॉलो करें एटीएम, बैंकों पर छोटी हुई कतार, लेकिन नोटों का इंतजार
, बुधवार, 30 नवंबर 2016 (20:21 IST)
मुंबई। शहर में ज्यादातर एटीएम और बैंकों पर कतारें बुधवार को उम्मीद से छोटी रहीं। हालांकि एटीएम में रुपए ना होने या बंद होने की शिकायतें मिलीं और ग्राहक बैंकों से अधिकतम अनुमेय राशि नहीं निकाल सके।
स्थिति के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक आरसी लोढ़ा ने बताया, हमने वेतन के मुताबिक उच्च मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है और इसे महीना बदलने पर ग्राहकों के खाते में डाला जाएगा। हमारे बैंक में नकद की कोई कमी नहीं है। हालांकि मासिक खर्च निकालने के लिए आज बैंक गए कई ग्राहकों ने शिकायत की कि उन्हें बहुत कम नकदी मिली, जो निकासी की सीमा से बहुत कम है।
 
दक्षिण मुंबई निवासी स्वामी ने बताया, मैं 24,000 की सीमा के बावजूद आज सुबह सिर्फ 4,000 रुपया ही निकाल पाया। मुझे बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में बैंक को बहुत कम नकदी आपूर्ति की गई। मुझे इंतजार करना होगा और दिन में बाद में मुझे किस्मत आजमानी होगी। 
 
नोटबंदी के शुरुआती दिनों की तुलना में लोगों की संख्या कम हो गई है, लेकिन कुछ स्थानों पर दोपहर में लोगों की संख्या बढ़ी। कई लोगों ने इलाके में पखवाड़ेभर से एटीएम के बंद होने के बारे में शिकायत की, जबकि कुछ अन्य ने बताया कि उन्हें ज्यादा मात्रा में नकदी निकालने पर सिक्के दिए गए।
 
अंधेरी निवासी अनिमेश ने बताया कि मेरे इलाके में चार-पांच एटीएम हैं लेकिन वे हफ्तेभर से अधिक समय से बंद हैं। भांडुप निवासी हेमांग पालन के मुताबिक, स्थिति में शुरुआती दिनों की तुलना में सुधार हुआ है। शुरुआती दिनों में स्थिति अव्यवस्था की थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। नितिन शर्मा नाम के एक उभरते कलाकार ने कहा कि आने वाले महीनों में कुछ फायदा पाने के लिए कुछ तकलीफ झेलनी होगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काम के बोझ से मर रहे हैं लोग, कानून में बदलाव की मांग