Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनएसजी ग्रेनेड गिराने वाले ड्रोन, डोगो रोबोट से लैस

हमें फॉलो करें एनएसजी ग्रेनेड गिराने वाले ड्रोन, डोगो रोबोट से लैस
नई दिल्ली , रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (16:35 IST)
नई दिल्ली। ग्रेनेड गिराने वाला ड्रोन 20 मी. की मोटाई वाली दीवार के पार देख सकने वाले थ्रीडी 'फ्लाई ऑन द वॉल' रडार और रिमोट पिस्तौल से लैस 'डोगो रोबोट' कुछ ऐसे हालिया हथियार हैं, जो आतंकी अभियानों से निपटने के लिए एनएसजी को उपलब्ध करवाए गए हैं।
शहरी इलाकों के बंद क्षेत्रों में आतंकी हमलों और बंधक स्थितियों से निपटने के अपने अनुभवों के आधार पर संघीय आपात बल ने कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट और हथियार शामिल किए हैं जिनका इस्तेमाल दुनियाभर में विशेष बल और एसडब्ल्यूएटी (स्पेशल विपंस एंड टैक्टिक्स) बल करते हैं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'ब्लैक कैट्स' बल ने अपने शार्पशूटरों को हाल ही में स्नाइपर राइफलों से लैस किया है और बल में जर्मन पीएसजी1ए1 को शामिल किया है। दूरदर्शी प्रणाली से लैस 7.2 किलोग्राम की राइफल पीएसजी1 स्नाइपर की किस्म का आधुनिक रूप है। पूर्व वाली किस्म का इस्तेमाल अब तक एनएसजी करता रहा है।
 
सुरक्षा बलों द्वारा मानवरहित वायुयानों का इस्तेमाल किया जाना आम है लेकिन इस आधुनिक बल ने अपने दलों को स्वदेशी निर्मित 'म्यूनिशन लॉन्चर सिस्टम' से लैस किया है। इसमें लगे खुफिया कैमरे की मदद से दुश्मन के क्षेत्र में छिपकर 38 मिमी के ग्रेनेड गिराए जा सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चे ने कहा- बनूंगा शिक्षक, नहीं करना पड़ता है काम, मिलता है मुफ्त का वेतन