Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विधानसभा चुनावों में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे : उमर

हमें फॉलो करें विधानसभा चुनावों में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे : उमर
श्रीनगर , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (22:52 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल विधानसभा चुनाव न कराने की बातें कहने वाले मुख्यमंत्री ने आज चुनाव आयोग द्वारा राज्य के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद कहा कि आगामी चुनाव न लड़ने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता और हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।
 
उमर ने कहा, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस किसी के राजनीतिक पुनर्वास से पहले बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर है, जबकि चुनाव आयोग ने अलग तरह से सोचा। उन्होंने कहा, अब जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो आगामी चुनाव न लड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। 
 
उमर ने कहा कि उनकी पार्टी पीडीपी जैसी पार्टियों की पोल खोलने का काम करेगी जिसने बाढ़ के बाद लोगों की तकलीफों को भुनाने को अपना मिशन बना लिया है। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है। पहले चरण का चुनाव 25 नवंबर को होगा।
 
उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा, जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा से मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा पहला कार्यकाल संपन्न हो रहा है क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। अपने राज्य के लोगों के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान एवं सौभाग्य की बात रही है। 
 
उमर ने कहा, इस कार्यकाल के जरिए मैंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनादेश ही एक ऐसी चीज है जो मायने रखती है, बाकी सब शोर-शराबा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi