Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीडीपी से वार्ता पर उमर ने बोला भाजपा पर हमला

हमें फॉलो करें पीडीपी से वार्ता पर उमर ने बोला भाजपा पर हमला
श्रीनगर , सोमवार, 5 जनवरी 2015 (17:16 IST)
श्रीनगर। निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एएफएसपीए को हटाने की मांग कर रही पीडीपी के साथ बातचीत की खबरों पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने जब भी यह मुद्दा उठाया तो केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने उन पर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया।
 
उमर ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने जब एएफएसपीए का मामला उठाया तो मुझ पर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया गया। भाजपा सरकार गठन के लिए एएफएसपीए को लेकर पीडीपी के साथ बातचीत कर रही है और यह ठीक है?
 
उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उस दावे की भी आलोचना की जिसमें पीडीपी ने भाजपा के साथ गठबंधन को इसलिए जरूरी बताया है, क्योंकि राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए उनकी (उमर) सरकार द्वारा केंद्र से मांगी गई 44,000 करोड़ की विशेष सहायता लेनी है।
 
उमर ने कहा कि हमें बताया जा रहा है कि बाढ़ राहत के 44,000 करोड़ के लिए पीडीपी का भाजपा के साथ गठबंधन होना जरूरी है। क्या किसी राज्य को उसका हक नहीं मिलना चाहिए? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi