Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर में खींची फोटो की अपलोड,मच गया बवाल

हमें फॉलो करें डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर में खींची फोटो की अपलोड,मच गया बवाल
, मंगलवार, 31 मार्च 2015 (16:29 IST)
चेन्नई में एक डॉक्टर ने अपने मरीज के ट्यूमर के इलाज के दौरान एक फोटो खींच ली व उसे बाद में सोशल नेटवर्किंग  साइट में अपलोड कर दिया। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक मरीज का नाम मोहम्मद फैजल है। मोहम्मद फैजल ने जब अपने ट्यूमर की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग पर देखीं तो उसे बहुत बुरा लगा।
हालांकि पोस्ट में फैजल का नाम तो नहीं लिखा गया था लेकिन डॉक्टर ने फोटो के नीचे मरीज की बीमारी के बारे में काफी कुछ लिख रखा था जो मरीज को पसंद नहीं आया।

मरीज ने कहा कि उसकी फोटो के नीचे कई लोगों ने मजे लेते हुए कमेंट भी किए। बाद में वह डॉक्टर के पास गया और फोटो को अपलोड करने को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई तब जाकर डॉक्टर ने सोशल नेटवर्किंग से फोटो हटाई। डॉक्टर ने अपने गलती के लिए मरीज से माफी भी मांगी।  
 
 
डॉक्टर का ऑपरेशन के रूम के भीतर खींचा गया फोटो जरूर मेडिकल प्रोफेशनल के लिए फायदेमंद साबित हुआ, लेकिन साथ में इस तरह की हरकतों ने मरीज की गोपनीयता को भी तोड़ा।

हालांकि फैजल ने अपनी पिक सोशल नेटवर्किंग पर  देख के पहचान ली और ऐसी हरकतों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। लेकिन, ज्यादातर मामलों में डॉक्टर जिन पर  भरोसा करके मरीज अपना शरीर उनके हवाले कर देते हैं वे मरीजों के फोटोज को ऑनलाइन अपलोड कर देते हैं और  मरीज को कानो-कान खबर भी नहीं लग पाती।
 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल कोऑर्डिनेटर जे ए जयलाल ने कहा कि हालांकि इसके बारे में बहुत कम केस ही सामने आए हैं, लेकिन हाल ही के दिनों में डॉक्टरों के द्वारा सोशल नेटवर्किग साइट का इस्तेमाल अपनी सर्जरी दिखाने के लिए खूब किया जा रहा है। इसमें चिंता की बात यह है कि डॉक्टर इस तरह की पोस्ट करते समय मरीजों की गोपनीयता की परवाह कम करते हैं। 
 
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक मरीज का नाम व और निजी जानकारी उसकी सहमति लिए बगैर  पब्लिक नहीं की जा सकती। ऐसा सिर्फ तब किया जा सकता है जब कोर्ट से ऑर्डर लिए गए हों।  
 
सितंबर 2014 में केरल में तीन डॉक्टरों ने इस तरह की फोटोज के वाट्सऐप पर अपलोड करने की वजह से सस्पेंड कर  दिया गया था।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi