Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनिया, राहुल को और मुखर होना चाहिए : चिदम्बरम

हमें फॉलो करें सोनिया, राहुल को और मुखर होना चाहिए : चिदम्बरम
नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 (20:12 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को और अधिक मुखर होना चाहिए और ऐसा ‘टाइम टेबल’ अमल में लाना चाहिए जो पार्टी को ऐसे समय में 'सच्चे विपक्ष’ की भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाए जब पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी गिरा हुआ है।
 
चिदंबरम ने यह भी कहा कि सरकार के सामने एक कारगर, मजबूत और ठोस विपक्ष पेश करने के लिए पार्टी के पुनर्गठन का बड़ा कार्य लंबित है। चिदम्बरम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संगठन में नम्बर एक हैं और यह भी कि जनवरी 2013 में जयपुर में राहुल गांधी को उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय ‘शायद सही फैसला’ था।
 
पार्टी के एक वर्ग में प्रियंका गांधी के लिए उठ रही मांग से संबंधित सवालों पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से और ज्यादा मुखर होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे और ज्यादा रैलियों को संबोधित करें, उनसे अनुरोध करूंगा कि मीडिया से मिलें। एक समाचार चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं सहमत हूं कि कांग्रेस (कैडर) का मनोबल काफी नीचे है, लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि मनोबल को उठाया नहीं जा सकता। दिशा नहीं दी जा सकती। मुझे यकीन है कि कांग्रेस नेतृत्व के पास (इसके लिए) एक टाइम टेबल है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi