Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेरिस सम्मेलन में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन आज

हमें फॉलो करें पेरिस सम्मेलन में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन आज
, सोमवार, 30 नवंबर 2015 (08:28 IST)
पेरिस। पेरिस में आज से शुरू हो रहे जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में स्थापित किए जाने वाले भारतीय पवेलियन में प्रकृति के साथ भारत के सद्भाव, कार्बन उत्सर्जनों में कटौती के लिए तय की गई कार्य योजना और सदियों से पर्यावरण को लेकर जागरूक रहे देश का वर्णन करती एक ई-पुस्तिका की प्रदर्शनी की जाएगी। इस पवेलियन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
भारतीय पर्यावरण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वॉटर स्क्रीन का स्विच ऑन कर मोदी पवेलियन का उद्घाटन करेंगे। वॉटर स्क्रीन पर ‘न्यायपूर्ण जलवायु कार्रवाई’ का संदेश लिखा होगा।
 
भारत पहले ही कह चुका है कि उसे इस शिखर सम्मेलन में ‘समतापूर्ण एवं न्यायोचित’ समझौता होने की संभावना है जिससे भारत सहित विकासशील देशों के लिए विकास की संभावनाएं सुनिश्चित की जाएंगी। विकसित देशों को कार्बन उर्त्सजन में ज्यादा कटौती कर सामंजस्य बिठाने को कहा जाएगा।
 
अधिकारियों ने कहा कि पवेलियन में एक ‘आई-पैड फॉरेस्ट’ होगा जिसमें लोगों को भारत के इंटेंडेड नेशनली ड‍िटरमाइंड कॉन्ट्रीब्यूशंस (आईएनडीसी) के बारे में जानकारी दी जाएगी। पहले ही सौंपी जा चुकी आईएनडीसी में ग्रीनहाउस गैसों में कटौती की अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की कार्य योजना को भारत ने शामिल किया है।
 
पवेलियन में ‘इंडिया क्विज’ सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पवेलियन में ऐसी फिल्में भी दिखाई जाएंगी जिसके जरिए लोगों को बताने की कोशिश की गई है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत ने कौन-कौन से कदम उठाए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi