Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद में गुरुवार का दिन...

हमें फॉलो करें संसद में गुरुवार का दिन...
नई दिल्ली , गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (12:10 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी पर गुरुवार को भी संसद में भारी हंगामा हुआ। आज भी संसद के दोनों सदनों में इस वजह से प्रश्नकाल नहीं चला। प्रश्नकाल के बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा आए और सदन में नोटबंदी पर बहस शुरू हो गई। हालांकि भोजनावकाश के बाद जब मोदी सदन में नहीं आए तो फिर हंगामा शुरू हो गया। इस पर सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा बंद नहीं हुआ तो राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद से जुड़ी हर जानकारी... 

 


* झूठे वादे, काले धन वापस लाने के लगे नारे। राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित। 
* विपक्ष‍ी सांसदों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी। 
* सदन तीन बजे तक स्थगित। 
* अरुण जेटली ने कहा कि कार्यवाही से भाग रहा है विपक्ष। 
* जेटली ने कहा कि बहस के पूरे समय पीएम का होना जरूरी नहीं। 
* गुलाम नबी आजाद ने कहा, हमें कहा गया था कि पीएम बहस के दौरान पूरे समय सदन में रहेंगे। 
* भोजनावकाश के बाद सदन में नहीं आए मोदी। राज्यसभा में फिर हंगामा।
 
* उच्च सदन में गुरुवार को भोजनवकाश की घोषणा होने के बाद मोदी विपक्षी दीर्घाओं के पास गए। 
* उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, आनन्द शर्मा आदि से बातचीत की।
* मोदी आम तौर पर सदन में गंभीर मुद्रा में रहने वाले मनमोहन का कुछ देर तक हाथ पकड़े रहे और दोनों को किसी बात पर हंसते हुए देखा गया।
* मोदी ने इससे पहले जदयू नेता शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर, कांग्रेस के सुब्बीरामी रेड्डी आदि से भी बातचीत की।
* उन्होंने बसपा प्रमुख का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और और जवाब में मायावती ने भी हाथ जोड़े। किन्तु दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
* लंच के लिए दो बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित।
मायावती ने कहा...
- नोटबंदी का तरीका गलत। 
- देश की 90 फीसदी जनता दुखी। 
- चुनाव में हकीकत सामने आ जाएगी। 
- दुख की बात यह है कि माननीय प्रधानमंत्री सर्वे कराकर कहते हैं कि 90 प्रतिशत जनता पक्ष में है। सच यह है कि 90 फीसदी जनता दुखी है। 
- लोकसभा भंग कर चुनाव कराएं मोदी।
* सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा... 
-  ऐसे में ही एक समय ऐसा भी आया जब सदन सभी ने ख़ूब जोर का ठहाका लगाया। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी हँसी नहीं रोक पाए।
-  नरेश अग्रवाल ने वक्तवय के दौरान कहा कि मोदीजी लगता है कि आपने अपने फैसले के बारे में सचमुच वित्तमंत्री को भी नहीं बताया। अगर आपने बताया होता तो जेटली जी हमको तो कान में बता ही दिए होते।
-  इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गूँज उठा। सभापति का दायित्व निभा रहे उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी अपनी हँसी नहीं रोक पाए।
- हालाँकि ये तो संभव ही नहीं की नोटबंदी के इस बड़े फैसले के बारे में वित्तमंत्री को नहीं पता हो। पर हाँ नरेश अग्रवाल की चुटकी ने सभी को हँसने का मौका दे दिया।
- उद्योगपति, छोटे नेता लाइन में नहीं। 
- विदेश से कालेधन का क्या हुआ।
* नोटबंदी का फैसला यूपी चुनाव के लिए। 
- नोटबंदी लागू करने से बदइंतजामी। 
- यह संगठित तरह से खुली लूट। 
 
* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में कहा...
- हर दिन नए नियम बनाना सही नहीं। 
- नोटबंदी से विकास दर 2 प्रतिशत तक गिर सकती है। 
- नोटबंदी लागू करने में पीएमओ नाकाम रहा है। 
- नोटबंदी का खेती पर भी असर पड़ा है।
- गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक 
- करेंसी सिस्टम में लोगों का भरोसा कम हुआ। 
- छोटे उद्योगों और किसानों को नुकसान पहुंचा है। 
- लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।
- नोटबंदी से 60 से 65 लोगों की मौत हो चुकी है।
- नोटबंदी लागू करने में बदइंतजामी हुई।
- आम लोगों को नोटबंदी से तकलीफ हुई।
- मनमोहनसिंह ने नोटबंदी लागू करने के तरीके पर सवाल उठाया।  
- हम नोटबंदी के खिलाफ नहीं।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा पहुंचे। 
* लोकसभा की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित। 
* लोकसभा अध्यक्ष की टेबल पर कागज फेंकने वाले सपा सांसद को चेतावनी।
* गृहमंत्री राजनाथसिंह और भाजपा नेता अनंत कुमार ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। 
* भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित। 
* सपा सांसद अक्षय यादव ने लोकसभा अध्यक्ष की टेबल पर कागज फेंके।
* राज्यसभा में हंगामा जारी। कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित। 
* वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया विरोध। 
* कांग्रेस ने की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को बोलने के लिए समय देने की मांग। 
* संसद में भारी हंगामा, मनमोहनसिंह के बोलने का विरोध।
* नोटबंदी के 16वें दिन भी राज्यसभा में जोरदार हंगामा। 
* राजनाथ ने नोटबंदी पर गतिरोध तोड़ने के लिए बुलाई थी बैठक। 
* विपक्ष ने किया राजनाथ द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार।
* नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने 28 नवंबर को किया भारत बंद का एलान।
* गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई।
* आज राज्यसभा में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 
* नोटबंदी के विरोध के चलते इस सत्र में संसद में एक दिन भी नहीं हुआ काम। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शत्रुघ्न सिन्हा नाराज, नोटबंदी पर मोदी के ट्वीट पर उठाए सवाल...