Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोहाली में तीन संदिग्ध युवक गिरफ्तार, पाकिस्‍तान-चीन में बनी 2 AK-47 बरामद

हमें फॉलो करें मोहाली में तीन संदिग्ध युवक गिरफ्तार, पाकिस्‍तान-चीन में बनी 2 AK-47 बरामद
, सोमवार, 4 जनवरी 2016 (16:13 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन पर आतंकी हमले के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस हर संदिग्‍ध पर नजर रख रही है। इस कड़ी में मोहाली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
इन युवकों के पास से पाकिस्तानी मोबाइल के सिम कार्ड, दो AK-47 राइफल और पांच पिस्टल बरामद हुए हैं। ये हथियार पाकिस्‍तान, चीन और ब्राजील में बने हैं।
 
अधिकारियों का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर खरड़ सनी एन्क्लेव से तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। इन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हालांकि, यह अभी यह साफ नहीं हो पाया कि इन युवकों के तार पाकिस्तान से जुड़े तो नहीं हैं। राज्य में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर शनिवार को हमला करने वाले आतंकवादियों के खात्मे के लिए जारी ऑपरेशन के बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi