Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर नए सिरे से गोलीबारी

हमें फॉलो करें पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर नए सिरे से गोलीबारी
पठानकोट (पंजाब) , रविवार, 3 जनवरी 2016 (18:31 IST)
पठानकोट (पंजाब)। यहां वायुसेना के एक स्टेशन पर शनिवार को हुए आतंकवादी हमले वाली जगह पर  रातभर चले तलाशी अभियान में एक ग्रेनेड को निष्क्रिय करने की कोशिश के दौरान एनएसजी के एक  कमांडो की जान जाने के कुछ ही घंटे बाद रविवार को यहां स्टेशन पर 2 संदिग्ध आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच नए सिरे से गोलीबारी शुरू हो गई।

Niranjan and his wife
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यहां वायुसेना के स्टेशन पर नए सिरे से गोलीबारी शुरू हो गई  जहां 2 और आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह है।
 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में भारी लेकिन कुछ देर तक ही गोलीबारी हुई, जहां अतिरिक्त  सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेना ने करीब 500 जवानों की 5 कंपनियों को तैनात किया है। गोलीबारी अब भी चल रही है।
webdunia
लेफ्टिनेट कर्नल निरंजन एनएसजी के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के सदस्य थे और आतंकी हमले के  बाद के तलाशी अभियान के दौरान एक मृत आतंकी के शरीर से ग्रेनेड हटाकर निष्क्रिय करने का प्रयास  कर रहे थे। इसी दौरान ग्रेनेड फटने से केरल निवासी निरंजन की मौत हो गई। इस दौरान 4 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
 
शनिवार को भारी हथियारबंद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने वायुसेना के स्टेशन में घुसने का प्रयास किया  था जिसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 35 किलोमीटर दूर आतंकियों और बलों के बीच दिनभर  गोलीबारी चली जिसमें 4 हमलावर ढेर हो गए और एक गरूड़ कमांडो और डीएससी के 3 कर्मी भी मारे  गए।
 
रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 3 सदस्यों की शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  फिलहाल अस्पताल में जिन घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज किया जा रहा है उनमें डीएससी के 8 कर्मी  और 1 गरूड़ कमांडो शामिल है।
 
इस बीच रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पठानकोट वायुसेना स्टेशन के ताजा  हालात की जानकारी दी। दोनों कर्नाटक के तुमकुर में एचएएल के एक समारोह में उपस्थित थे। सशस्त्र  बलों, पुलिस तथा सुरक्षा बलों का संयुक्त धरपकड़ अभियान चल रहा है और एनआईए ने आतंकी घटना  की जांच संभाल ली है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi