Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक में इन नंबरों पर फोन करते थे पठानकोट के हमलावर

हमें फॉलो करें पाक में इन नंबरों पर फोन करते थे पठानकोट के हमलावर
पठानकोट , शुक्रवार, 8 जनवरी 2016 (09:45 IST)
पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन पर हुए आतंकी हमले की गुत्थी अब सुलझने लगी है। खुफिया अधिकारियों ने दो ऐसे मोबाइल नंबर ट्रेस किए हैं जिनका वारदात से ठीक पहले आतंकियों ने अपने आका से निर्देश प्राप्त करने के ‍लिए इस्‍तेमाल किया गया। ये दोनों नंबर (92-3017775253 और +92 300097212) पाकिस्‍तानी हैं।
 
कॉल डिटेल से पता चला है कि आतंकियों ने अगवा एसपी के दोस्‍त राजेश वर्मा और टैक्‍सी ड्राइवर से मोबाइल छीनकर पाकिस्‍तान में  इन नंबरों पर कॉल किए थे।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया ने छपी खबर के अनुसार ये दोनों नंबर वही हैं जिसमें आतंकियों ने हमले के पहले और हमले के दौरान बात की है। खबर में लिखा गया है कि यदि पाकिस्तानी पीएम को कोई शक है तो वे इन नंबरों की जांच करा लें। एक नंबर आतंकी की मां का है जबकि दूसरा नंबर उसके उस्ताद का है। तय समय पर निधार्रित स्थान पर नहीं पहुंचने पर एक बार उस्ताद ने आतंकियों को फटकार भी लगाई थी।
 
खबर में लिखा गया है कि खुफिया विभाग ने कहा है कि आतंकी हैंडलर को उस्ताद के नाम से बुला रहे थे और अपनी पोजिशन की जानकारी दे रहे थे। पहला कॉल आतंकियों ने  +92 300097212 पर करीब 9.12 बजे रात को 31 दिसंबर को किया। यह कॉल आतंकियों ने टैक्सी ड्राइवर इकरार सिंह के फोन से किया जिसे उन्होंने बाद में मार दिया। 
 
टैक्सी ड्राइवर के मोबाइल का उपयोग मात्र एक कॉल करने के लिए किया गया था जबकि उसी नंबर पर चार बार कॉल पाकिस्तानी नंबर से आया। कॉल का विश्लेषण कर रहे एक वरिष्ठ केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि मारे गए ड्राइवर ने कभी किसी पाकिस्तानी मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं किया। इस नंबर पर जो कॉल रिसीव किया गया उसमें आतंकियों को ड्राइवर को मारे देने के निर्देश दिए गए। 
 
उल्‍लेखनीय है कि पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर शनिवार तड़के आतंकवादी हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से हुई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान से सीमा पार कर आए छह आतंकवादी मारे गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi