Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानकोट हमला : पर्रिकर नाराज, जांच के निर्देश

हमें फॉलो करें पठानकोट हमला : पर्रिकर नाराज, जांच के निर्देश
, सोमवार, 4 जनवरी 2016 (23:05 IST)
नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस से आतंकवादियों के सफाए के अभियान के तीसरे दिन भी पूरा नहीं हो पाने से उपजे सवालों के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा को निर्देश दिए हैं कि वे उन कमियों का पता लगाएं जिनकी वजह से विश्वसनीय सूचनाओं एवं उच्च सतर्कता के बावजूद अभेद्य सुरक्षा वाले इस सैन्य अड्डे पर आतंकवादी हमला संभव हो पाया।
रक्षा मंत्रालय के शीर्षपदस्थ सूत्रों के अनुसार वायुसेना मुख्यालय से उन कदमों को सूचीबद्ध करने को भी कहा गया है जिनसे भविष्य में ऐसे हमलों की संभावनाओं को रोका जा सके। वायुसेना मुख्यालय को एक समुचित समयसीमा में एक रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा गया है।
 
बताया जाता है कि रक्षा मंत्री वायुसैनिक अड्डे की सुरक्षा पर खतरे से निपटने और पुख्ता खुफिया सूचना होने के बावजूद सुरक्षाघेरे की अभेद्यता सुनिश्चित करने में चूक होने से खासे नाराज़ हैं। इस सैन्य अड्डे पर वायुसेना पुलिस, रक्षा सुरक्षा कोर, गरुड़ त्वरित कार्रवाई टीम और एक श्वान दस्ता तैनात है।
 
इसके अतिरिक्त खुफिया सूचनाओं के मिलने के बाद एक कमांडो टीम भी तैनात की गई थी। इस अड्डे पर मिग-21 लड़ाकू विमान, एमआई-25 हेलीकॉप्टर और एमआई-35 युद्धक हेलीकॉप्टर तैनात हैं। हाल ही में अफगानिस्तान को भेंट किए गए चार एमआई-25 हेलीकॉप्टर इसी वायुसैनिक अड्डे से भेजे गए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi