Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेटीएम को भुगतान बैंक के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी

हमें फॉलो करें पेटीएम को भुगतान बैंक के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी
, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (22:00 IST)
नई दिल्ली। पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक से भुगतान बैंक के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा है कि उसके भुगतान बैंक का परिचालन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। भुगतान बैंक लोगों तथा छोटे कारोबार से एक लाख रुपए प्रति खाता तक की जमा ले सकते हैं।
वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि आज रिजर्व बैंक ने औपचारिक रूप से पेटीएम भुगतान बैंक शुरू करने की मंजूरी दे दी। हम इसे आपने सामने लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। 
 
उन्होंने कहा कि पेटीएम भुगतान बैंक में हमारा लक्ष्य बैंकिंग उद्योग में नया कारोबारी माडल बनाना, बैंकिंग सुविधा से वंचित या कम बैंकिंग सुविधाओं वाले भारतीय को वित्तीय सेवाओं के दायरे में लाना है।
 
इस बारे में संपर्क किए जाने पर पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि उसके भुगतान बैंक का परिचालन फरवरी में शुरू हो सकेगा। पहली शाखा उत्तर प्रदेश के नोएडा में खोली जाएगी।
 
पेटीएम को इससे पहले पिछले साल दिवाली में परिचालन शुरू करना था। 2015 में रिजर्व बैंक ने वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को इसके लिए ‘सैद्धान्तिक मंजूरी’ दे दी थी। उन्हें 10 अन्य के साथ भुगतान बैंक की स्थापना की मंजूरी मिली थी। बाद में तीन इकाइयां टेक महिंद्रा, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी तथा दिलीप सांघवी, आईडीएफसी तथा टेलीनार फाइनेंशियल सर्विसेज का गठजोड़ भुगतान बैंक लाइसेसिंग से पीछे हट गया था।
 
फिलहाल सिर्फ एयरटेल ने भुगतान बैंक परिचालन शुरू किया हैं। आदित्य बिड़ला पेमेंट बैंक 2017 की पहली छमाही में परिचालन शुरू करेगा। पेटीएम भुगतान बैंक में शर्मा की बहुलांश हिस्सेदारी होगी। शेष हिस्सेदारी वन97 कम्युनिकेशंस के पास होगी। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी में दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं : ममता बनर्जी