Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेट्रोल 2.41 रुपए, डीजल 2.25 रुपए सस्ता

हमें फॉलो करें पेट्रोल 2.41 रुपए, डीजल 2.25 रुपए सस्ता
, शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (20:00 IST)
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.41 रुपए और डीजल के दाम में 2.25 रुपए की कटौती की है। पेट्रोल, डीजल के दाम में यह कटौती दिल्ली में लगने वाले वैट सहित है। अन्य राज्यों में उनमें वहां की वैट की दरों के अनुरूप यह कमी अलग-अलग है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी आई है। इससे पहले 15 अक्तूबर को पेट्रोल का दाम 1.21 रुपए लीटर (दिल्ली में वैट सहित) घटाए थे।
 
सरकार ने पिछले महीने ही डीजल के दाम भी नियंत्रण मुक्त कर दिए हैं। पिछले एक दशक से भी अधिक समय में डीजल के दाम पहली बार बाजार के हवाले किए गए है। इस निर्णय के तुरंत बाद डीजल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट के अनुरूप 3.37 रुपए प्रति लीटर कटौती कर दी गई।
 
इंडियन ऑयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के साथ साथ पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट का रख बना हुआ है। डालर-रुपए की विनिमय दर में हालांकि, पिछली कटौती के बाद मामूली वृद्धि हुई है। इन दोनों ही कारकों के मिले जुले असर के परिणामस्वरूप पेट्रोल और डीजल के दाम में ताजा कटौती की गई है।
 
कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधनों के दाम में घटबढ पर नजदीकी से नजर रखी जाती रहेगी और उसके अनुरूप भविष्य में दाम संशोधित किए जाएंगे। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज मध्यरात्रि से 66.65 रुपए से घटकर 64.24 रुपए लीटर और मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 71.91 रुपए लीटर होगा।
 
इस साल अगस्त के बाद से अब तक पेट्रोल का दामों में छह बार में कुल 9.36 रुपए प्रति लीटर कटौती की जा चुकी है। डीजल के दाम में इस महीने दूसरी बार कटौती की गई है। दिल्ली में अब डीजल का दाम 55.60 रुपए से घटकर 53.35 रुपए लीटर होगा। मुंबई में डीजल 2.50 रुपए लीटर घटकर 61.04 रुपए लीटर होगा।
 
पेट्रोल में 2.41 रुपए और डीजल में 2.25 रुपए लीटर की यह कटौती पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में 10 से 15 पैसे वृद्धि को शामिल करने के बाद हुई है। कमीशन नहीं बढ़ाने की स्थिति में कटौती अधिक होती।
 
इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) का दाम भी 18.5 रुपए घटकर 865 रुपए रह गया। अगस्त के बाद बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में यह चौथी कटौती है। सब्सिडीशुदा सिलेंडर का कोटा समाप्त होने के बाद इस दाम पर घरेलू गैस सिलेंडर लिया जा सकता है।
 
इससे पहले जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 922.50 रुपए पर था तब से हर महीने में इसमें कमी आई है। सरकार द्वारा गैस डीलरों का कमीशन बढ़ाने पर बीच में 23 अक्तूबर को इसके दाम तीन रुपए बढ़े हैं।
 
सरकार ने 18 अक्तूबर को डीजल के दाम नियंत्रणमुक्त कर दिए। उसी दिन डीजल 3.37 रुपए लीटर सस्ता हुआ। इस कदम के बाद तेल कंपनियों को लागत के अनुसार डीजल के दाम तय करने की आजादी मिल गई। पांच साल से अधिक समय में डीजल में यह पहली कटौती थी। इससे पहले जनवरी 2009 में दाम कम हुए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi