Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आजम खान का सवाल, क्या दाऊद का मोदी से कोई रिश्ता है...

हमें फॉलो करें आजम खान का सवाल, क्या दाऊद का मोदी से कोई रिश्ता है...
लखनऊ , मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (14:58 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम से कथित रुप से हुई मुलाकात के मामले की अनुगूंज मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी सुनाई दी। प्रदेश के नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने सदन में मोदी की दाऊद से मुलाकात का मामला उठाते हुए भाजपा से यह स्पष्ट करने की मांग की क्या अंडरवर्ल्ड डान से मोदी का कोई रिश्ता है।
 
 
आजम खान ने सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे शोर शराबे और हंगामें के बीच यह मसला उठाया।
 
उन्होंने कहा कि मोदी पाकिस्तान में दाऊद से मिले। उनको स्पष्ट करना चाहिए कि जब वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिले तो कमरे में कौन था। इस मुलाकात की कोई फोटो या वीडियो जारी क्यों नहीं की गई।
 
प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि भाजपा को नारेबाजी छोड़कर पहले दाऊद से अपने रिश्तों का खुलासा करना चाहिए। उसे लोगों को बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री हजारों लोगों की मौत के जिम्मेदार दुर्दान्त आतंकी से क्यों मिले।
 
प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खान ने यह मामला पिछले हफ्ते गाजीपुर में उठाया था। केन्द्र सरकार ने खान के आरोप का खंडन किया था जबकि भाजपा ने उनको मानसिक दिवालिया करार दिया था।
 
आजम खान ने कहा कि भाजपा के लोग खुद को गो प्रेमी कहते हैं लेकिन वधशालाएं संचालित कर रहे हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi