Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कालेधन पर कानून से हवालाबाज परेशान- मोदी

हमें फॉलो करें कालेधन पर  कानून  से हवालाबाज परेशान- मोदी
भोपाल , गुरुवार, 10 सितम्बर 2015 (10:04 IST)
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा की गई ‘हवाबाजी’ संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में जीएसटी विधेयक पारित नहीं होने देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के विकास, जनता की भलाई के काम और लोकतंत्र के मार्ग में ‘हवालाबाज’ रुकावटें खड़ी कर रहे हैं और कालेधन पर सरकार द्वारा सख्त कानून बनाने से परेशान हो गए हैं।

 
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 1984 में भाजपा की 2 सीटें थीं, उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी भाजपा का मजाक उड़ाते थे और अब कांग्रेस के सीटों की संख्या 40 रह गई है, जो कभी 400 थी।
 
प्रधानमंत्री ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जय और पराजय होती रहती है। चुनाव में जय मिलने पर जनता की भलाई के लिए प्राणप्रण से काम करने और पराजय मिलने पर आत्ममंथन करके कमियों को दूर करने की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पराजय से कोई सबक नहीं लिया है। 
 
संसद में जीएसटी विधेयक पारित नहीं होने देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि हमने इस आशा से संसद सत्र का सत्रावसान नहीं किया था कि विरोधी दल देश के लोगों की आशा, आकांक्षाओं को समझेंगे, जनता की भावना को समझेंगे। अगर जनता ने पराजय दी है तो उसे स्वीकार करेंगे। हमें उम्मीद थी कि कुछ समय के व्यवधान के बाद संसद चलने लगेगी।
 
उन्होंने कहा कि करीब-करीब सभी दल इस बात से सहमत थे कि संसद चलनी चाहिए, निर्णय होने चाहिए, लेकिन एक है जो मानता नहीं। आखिरकार भारी मन से हमें संसद का सत्रावसान करने का निर्णय करना पड़ा। संसद चले ऐसी आशा थी लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) ऐसा होने नहीं दिया। 
 
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पर ‘हवाबाजी’ करने संबंधी टिप्पणी का जिक्र किए बिना मोदी ने कहा कि सरकार ने कालेधन पर कठोर कानून बनाया है। कालेधन पर कठोर कानून से हवालेबाजों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है, वे परेशान हो गए हैं।
 
मोदी ने कहा कि हवालेबाज लोकतंत्र के मार्ग में रुकावटें डालने का काम कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi