Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने किया डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने किया डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ
नई ‍दिल्ली , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (17:30 IST)
नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी....

* आईटी क्षेत्र में दुनिया मानती है भारत का लोहा।
* पीएम ने डिजाइन इन इंडिया का नारा दिया। 
* दुनिया में रक्तहीन युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं, ऐसे में साइबर सिक्योरिटी बहुत अनिवार्य है। 
* ऐसे में भारतीय नौजवान में दुनिया में साइबर सिक्योरिटी का काम करें। 


* पूरा बैंकिंग कारोबार आपके मोबाइल पर होने वाला है। 
* वह दिन दूर नहीं जब पूरी सरकार आपके मोबाइल पर होगी। 
* ई गवर्नेंस एम गवर्नेंस में बदल जाएगी। 
* इसके लिए व्यवस्था विकसित करनी होगी। 

* गांव, गरीब और किसान को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की जरूरत है। 
* बच्चों में भी डिजिटल ताकत की समझ है।
* विरासत को आधुनिक विज्ञान और तकनीक से जोड़ने की जरूरत है। 
* सामर्थ्य को विज्ञान का साथ मिलना चाहिए।

जानिए डिजिटल इंडिया की खास बातें...

* समय की जरूरत है कि हम बदलाव को समझें। यदि हम इसे नहीं समझेंगे तो दुनिया आगे निकल जाएगी और हम किसी कोने में पड़े रहेंगे। 
* अब मानव जाति वहीं बसेगी, जहां से ऑप्टिकल फाइबर गुजरता है। यह बहुत बड़ा बदलाव आया है। 
* पहले सभ्यताएं नदी और समुद्र के किनारे या फिर हाईवे पर बसा करती थीं। 
 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि करोड़ों देशवासी जिन सपनों को संजो रहे हैं, वे सपने साकार होकर रहेंगे। 
* मोदी ने कहा कि उद्योगपतियों ने मंच से साढ़े चार लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट और 18 लाख लोगों को रोजगार देने का भरोसा दिलाया है। 

* भारत के भविष्य को बदलने का खाका खींचा है। 
* केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और उनकी टीम को बधाई।
 

* वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की नीतियां अपने आप में पहल है। 
* डिजिटल इंडिया से देश को आर्थिक दृष्टि से नई स्वतंत्रता मिलती है। 
* भारत का 8 से 10 फीसदी विकास दर का लक्ष्य।
 
*  सुनील भारती मित्तल ने कहा, डिजिटल इंडिया से राष्ट्र को कम से कम समय बदल सकते हैं।
* कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, देशभर में नेटवर्क बढ़ाने पर जोर। युवाओं को रोजगार मिलेगा।
* टीसीएस के साइरस पी. मिस्त्री ने कहा कि इस वर्ष टाटा समूह इस वर्ष 60 हजार भर्तियां करेगा। 


* रिलायंस इंडिया के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ ऐतिहासिक क्षण है।
* मुकेश अंबानी ने जियो डिजिटल स्टार्ट अप फंड की घोषणा की। 
* डिजिटल इंडिया में अंबानी 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
* डिजिटल इंडिया से पांच लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। 

* पीएम की सोच हमारी प्रेरणा है। इससे लोगों की जिंदगी बदलेगी।
* इस अवसर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी, भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल, वेदांताग्रुप  के अनिल अग्रवाल, एडीएजी के अनिल अंबानी, हीरो मोटर्स के पवन मुंजाल, लावा इंटरनेशनल के हरिओम राय, मिकियो कातायामा आदि उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया। 

* प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने इन्हें सराहनीय कार्य के लिए लैपटॉप और प्रमाण पत्र प्रदान किए। 
* पीएम मोदी ने लांच की डिजिटल इंडिया बुक।
* डिजिटल सेवा सुविधाएं राष्ट्र को समर्पित की।
* पीएम मोदी ने बटन दबाकर किया डिजिटल सप्ताह का शुभारंभ।


* सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया का सार है एक डिजिटल साक्षर भारत।
* आने वाले दो सालों में हम देश के ग्रामीण इलाकों में मौजूद सभी पोस्ट ऑफिस को मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में बदलने वाले हैं। 
* डिजिटल इंडिया से इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा। सुशासन आएगा। 
* डिजिटल इंडिया से भारत की तस्वीर बदलने वाली है। हम सबको मिलकर काम करना होगा।
* डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करना इस कार्यक्रम का मकसद।
* इससे भारत शक्तिशाली बनेगा। 
 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
* अरुण जेटली, थावरचंद गेहलोत, निर्मला सीतारमण, मुकेश अंबानी और अजीम प्रेमजी मंच पर मौजूद। 
* मिनाक्षी लेखी, कलराज मिश्र भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
* लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।
* 'डिजिटल इंडिया वीक' के अतंर्गत 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक हफ्ते लंबा कार्यक्रम चलेगा।
* डिजिटल इंडिया वीक में आम लोगों की सुविधा के लिए कई ऑनलाइन सेवाओं को लांच किया जाएगा।
* इस दौरान ई-बस्ता, ई-लॉकर, ई-हॉस्पिटल जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लांच होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi