Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हर भारतीय भारत को स्वच्छ रखे : प्रणब मुखर्जी

हमें फॉलो करें हर भारतीय भारत को स्वच्छ रखे : प्रणब मुखर्जी
किरनाहार (प. बंगाल) , गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (18:20 IST)
किरनाहार (प. बंगाल)। 'स्वच्छ भारत अभियान' में शामिल होते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को यहां कहा कि प्रत्येक भारतीय को हर हफ्ते 2 घंटे और साल में कम से कम 100 घंटे सफाई अभियान के लिए देना चाहिए।
देश को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को संकल्प दिलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अपने आसपास का माहौल स्वच्छ रखना एक ऐसा कारगर तरीका है जिससे कोई भी नागरिक अपने देश की सेवा कर सकता है।
 
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सरकार की पहल के अलावा प्रत्येक नागरिक को इस मिशन में अपने हिस्से का योगदान देना चाहिए।
 
‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मुखर्जी ने किरनाहार शिवचंद्र हाईस्कूल में सफाई अभियान में हिस्सा लिया, जहां से उन्होंने अपनी स्कूल स्तर की शिक्षा हासिल की थी। उन्होंने कहा कि इसी संस्थान से उन्होंने स्वच्छता के महत्व का पहला सबक सीखा था।
 
उन्होंने कहा कि स्कूल की इमारत की दीवारों पर लिखे स्वच्छता संबंधी संदेश छात्रों के मस्तिष्क में हमेशा हमेशा के लिए अंकित हो गए।
 
राष्ट्रपति मिराती से किरनाहार आए थे। मिराती में उन्होंने अपने पैतृक आवास में पूजा की। बीरभूम जिले में वे अपनी बड़ी बहन अन्नपूर्णा बनर्जी के आवास में रुके हैं। देश के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मुखर्जी के लिए यह तीसरी दुर्गा पूजा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi