Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खतरे में ममता सरकार, बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

हमें फॉलो करें खतरे में ममता सरकार, बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन
, सोमवार, 10 जून 2019 (13:01 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक घटनाओं के बीच अब अटकलें लगने लगी हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। 
 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल में हालात नहीं सुधरे तो केन्द्र को दखल देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में धारा 356 लगाने की मांग कर सकती है।
 
दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि वे मोदी से शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे हैं, लेकिन अगर राज्य की हिंसा के संबंध में उनसे जानकारी मांगी गई तो वे उपलब्ध कराएंगे।
 
दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श विपक्ष शासित राज्यों में ‘सत्ता हथियाने की’ चाल और ‘गहरा षड्यंत्र’ है।
webdunia
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्र में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जमीनी हकीकत जाने बिना या राज्य सरकार से रिपोर्ट लिए बिना निष्कर्ष निकाल लिया।
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के समय से ही पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं। हिंसा की इन घटनाओं में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कठुआ कांड : आरोपियों ने कर दी थी दरिंदगी की हदें पार, जानिए पूरा घटनाक्रम