Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊद इब्राहीम से की थी मुलाकात : आजम खान

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊद इब्राहीम से की थी मुलाकात : आजम खान
, शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (21:15 IST)
गाजीपुर। उत्तरप्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने दावा किया है कि पाक दौरे में पीएम मोदी मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम से भी मिले थे। बादशाह कहें तो प्रमाण के रूप में फोटोग्राफ भी दिखा सकता हूं। नवाज शरीफ के घर पर उनकी मां से मुलाकात के दौरान अडानी और जिंदल भी मौजूद थे। उधर केंद्र सरकार ने आजम खान के इन आरोपों से इंकार किया है। 
करंडा क्षेत्र के बड़सरा गांव में अबु कलाम इंटर कॉलेज के वार्षिक समारोह में शामिल होने आए आजम खान ने अंधुउ हैलीपैड पर आजम ने केंद्र सरकार को डील वाली सरकार बताते हुए कहा कि वाराणसी तो क्योटो नहीं बन पाया, लेकिन जापान के पीएम इसी नाम पर हजारों करोड़ की डील करके चले गए।
 
आजम खान ने यह भी कहा की हमारे पीएम पाक के प्रधानमंत्री को पश्मीना की साल और मलीहाबादी आम भेजते हैं तो वहां से सीक कबाब आते हैं। कबाब लौकी से नहीं बनते। इसके भी मेरे पास सबूत हैं। स्मार्ट सिटी के बारे में कहा कि बंगाल, यूपी और बिहार को इसलिए शामिल नहीं किया क्योंकि वहां भाजपा की सरकार नही है। यूपी में कानून व्यवस्था के बारे में कहा की भाजपा शासित राज्यों में सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। मीडिया पर भी आजम ने हमला बोला। यहां तक कह दिया कि मोदी के कारण मीडिया बीजेपी शासित राज्यों में हो रहे अपराधों को नहीं दिखाता है।
 
मंत्री ने कहा की नगर विकास का बजट केंद्र ने 40 प्रतिशत कम कर दिया है। भाजपा यहां पहले ही हार मान चुकी है इसीलिए बजट रोक दिए गए हैं। भाजपा को चुनाव लड़ने वाले नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस का उत्तरप्रदेश में कुछ नही बचा है। बीएसपी का भी हाल पिछले चुनाव जैसा होगा। उधर सरकार ने आजम खान के आरोपों से इंकार किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi