Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेश्यावृत्ति को मिलेगी कानूनी मान्यता!

हमें फॉलो करें वेश्यावृत्ति को मिलेगी कानूनी मान्यता!
नई दिल्ली , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (14:31 IST)
क्या भारत में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिलने जा रही है? हालांकि इस विषय पर देश में पिछले कई सालों से बहस जारी है, लेकिन देश में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पैनल में आठ नवंबर को चर्चा होगी।
 
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि पैनल की ओर से 8 नवंबर को इस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सेक्स वर्कर्स के पुनर्वास के लिए 2010 में दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पैनल का गठन किया था। 24 अगस्त 2011 के अपने आदेश में शीर्ष अदालत ने पैनल की बैठकों में राष्ट्रीय महिला आयोग को भी हिस्सा लेने का निर्देश दिया था।
 
इस पैनल को अनैतिक मानव तस्करी (रोकथाम) अधिनियम 1956 (आईटीपीए) में कुछ संशोधनों का सुझाव देना है ताकि देश में रहने वाले सेक्स वर्कर संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गरिमा के साथ जीवन-यापन कर सकें। 
 
सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पैनल आईटीपीए के मौजूदा प्रावधानों, कमियों, कानूनों के क्रियान्वयन और सेक्स वर्कर्स के जीवन पर इस क्रियान्वयन के पड़ने वाले प्रभावों पर विचार करेगा।
 
कुमारमंगलम ने मीडिया की उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह वेश्यावृत्ति को वैध बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखने की योजना बना रही हैं। दूसरी ओर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिला आयोग के प्रस्ताव पर चिंता और असंतोष जाहिर किया है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi