Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पठानकोट एयरफोर्स पर हमला: 5 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

हमें फॉलो करें पठानकोट एयरफोर्स पर हमला: 5 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
पंजाब में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर शनिवार तड़के पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकियों ने हमला किया जिसमें दो वायुसेना कर्मी शहीद हो गए और छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उनके खिलाफ अभियान पांच घंटे से अधिक समय तक चला जिसमें पांच आतंकी मारे गए। पीएम मोदी ने जवानों
को बधाई देते हुए कहा कि आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।




मोदी ने कहा...
* ऐसे वक्त में सभी को एक सुर में बोलना चाहिए।

* सेना के जवानों पर गर्व।
* पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत।

* भारत के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।
* जवानों ने दश्मन के इरादों को खाक में मिलाया।
* दुश्मन के हौंसले पस्त हुए।

*  सुरक्षाबलों ने पांचवें आतंकी को भी मार गिराया।



* अल रहमान और अब्दुल गफूर और कासिम हमले के मास्टरमाइंड।
* अभी तक जिन दो आतंकवादियों के छिपे होने की बात कही जा रही है उनके लिए सर्च ऑपरेशन जारी।

* पठानकोट हमले पर रक्षा मंत्रालय की बैठक खत्म।
* बैठक में गृहमंत्री, रक्षामंत्री, एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल और सेना के तीनों प्रमुख शामिल।
* हमले को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक।
* जिस एक आतंकी ने अपने घर पर बात की, उसमें उसने अपने परिवार  से कहा कि 'मैं कुर्बानी देने जा रहा हूं।'
* पठानकोट से चार फोन कॉल में से तीन बहावलपुर में किए गए, एक कॉल आतंकी ने अपने घर पर किया।  
* हमले से पहले आतंकियों ने 4 बार मोबाइल से पाकिस्तान में अपने आकाओं से बात। 
* हमले में पाकिस्तान के हाथ होने के सबूत: राजनाथ सिंह
 
* IB सूत्रों अनुसार हमले से पहले ISI की मीटिंग हुई थी, जिसमें जैश, लश्कर और हिज़्बुल शामिल थे।
*पंजाब में आतंकवाद की वापसी नहीं, ये सिर्फ एक आतंकी घटना है- प्रकाश सिंह बादल, सीएम पंजाब।
* मोहम्मद अशफाक और हाजी अब्दुल है हैंडलर।
* आतंकवादी हमले की जांच करेगा NIA
* अल रहमान ट्रस्ट से जुड़े हैं सभी 6 आतंकवादी 
* महंगी SUV गाड़ियों से पहंचे थे आतंकवादी
 
* एयरफोर्स बेस के पास के ही एक गुरुद्वारे पर ग्रेनेड हमले की भी खबर है। 
* छिेपे हुए 2 आतंकवादियों को ढूंढने के लिए अब सुरक्षा अधिकारी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

* आतंकवादी पाकिस्तान के बहावलपुर से ट्रेनिंग लेकर आए थे। 30 दिसंबर को भारत में पंजाब के रास्ते से घुसे। 31 दिसंबर गुरुवार को रात को पठानकोट के एक पुलिस अधिकारी का अपहरण कर उसे बाद में छोड़ दिया और उस अधिकारी की गाड़ी छिनकर भाग गए। बाद में उन्होंने शुक्रवार की देर रात एयरफोर्स स्टेशन के 2 सुरक्षा घेरे  को तोड़कर जब वे तकनीकी एरिया की दीवार कूद रहे थे तब उनकी मुठभेड़ सुरक्षा गार्ड से हई इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया।

* रक्षा सूत्रों ने बताया कि पठानकोट में हुई मुठभेड़ में वायुसेना का गरुड़ कमांडो शहीद, जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों की संख्या तीन हुई। 

अब तक (12:25 pm) का अपडेट: पठानकोट के एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले में 4 पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, 2 के छिपे होने की आशंका, सूत्रों के अनुसार पांचवां आतंकवादी आत्मघाती हो सकता है। जवाबी कार्रवाई में 3 जवान शहीद और 6 घायल। सर्च ऑपरेशन जारी। तलाशी अभियान के दौरान रुक-रुक कर फायरिंग भी जारी। अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। पंजाब सहित नई दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और पंजाब से सटे राज्यों में हाई अलर्ट जारी। 

* दो धमाकों की आवाज भी सुनाई दी है।
* मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि रुक-रुक कर फायरिंग की आवाज भी आ रही है।
* बदले में हेलीकॉप्टर सवार जवानों ने भी फायरिंग की।
* खबर अनुसार सर्च कर रहे एक हेलीकॉप्टर पर आतंकियों ने फायरिंग की। 

* एनआईए का दल पठानकोट पहुंचा।
* एयरफोर्स स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान के दौरान फायरिंग।

* पठानकोट में फिर से फायरिंग शुरू, अभी दो और आतंकी हो सकते हैं।


* तड़के दीवार कूदकर अचानक घुसे आतंकवादी। 
* गद्दार रंजीत सिंह के पकड़े जाने के बाद पठानकोर्ट में सतर्कता थी। 
* एसपी के अपहरण के बाद सेना की स्पेशल फोर्स भी तैनात थी।
* सुरक्षा और एनएसजी के कमांडो पहले से ही तैनात थे। 
 
* सूत्रों के अनुसार इस हमले में 4 आतंकवादी ढेर जबकि 3 जनाव शहीद हो गए हैं।
* गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन किसी भी आतंकी हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। 
* हमले के बाद पठानकोट जम्मू हाईवे पर ट्रैफिक रोका गया
* रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
* सूत्रों के अनुसार सभी आतंकवादी बहावलपुर के
* आतंकवादी हमले के पीछे जैश ए मुहम्मद पर शक 
 
* गृह मंत्री ने कहा कि शांति चाहते हैं लेकिन हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।
* गृह मंत्री ने पड़ोसी देशों से अच्‍छे रिश्‍ते चाहते हैं।
* गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सेना और पंजाब पुलिस आतंवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
* गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पर हमला करने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब।
 
* रंजीत सिंह ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर एयरफोर्स की अहम जानकारी दी थी। 
* एयरफोर्स में काम करने वाले गद्दार रंजीत सिंह से आज पठानकोट हमले पर पूछताछ होगी
* आतंकवादी हमले पर अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया
* आज शाम को दिल्ली में महत्वपूर्ण मीटिंग है, जिसमें गृह मंत्री, पीएम और अजीत डोभाल भाग लेंगे।
* अजीत डोभाल गृहमंत्री के संपर्क में है, उन्होंने एक आपात बैठक ली।
 
* अजीत डोभाल रख रहे हैं मामले पर नजर।
* दिल्ली में आपात बैठक, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर दिल्ली पहुंचने वाले हैं।
 
* इलाके में छानबीन अब तक पूरी नहीं हुई, तलाशी अभियान जारी: ढिल्लो 
* पंजाब पुलिस के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एचएस ढिल्लो ने बताया कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ समाप्त हो गई। 
 
* एयरफोर्स के 6 जवान घायल, दो शहीद
* फायरिंग रुकी लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी। दो आतंकियों के अभी भी छिपे होने की खबर।

webdunia

pti file photo

* कल पांच संदिग्ध आतंकियों ने एक एसपी तथा दो अन्य का अपहरण कर लिया और फिर उन्हें पीटा तथा वाहन से नीचे उतार दिया था। इस घटना के बाद पठानकोट और गुरदासपुर जिलों के सीमाई इलाकों में एक तलाशी अभियान चलाया गया था।
* बताया जाता है कि कल अगवा किए गए एसपी से गाड़ी छिनकर ये आतंकी रात को पठानकोट पहुंचे। 
* 6 आतंकवादी हो सकते हैं जिसमें से 4 मारे गए।
* चार आतंकवादी मारे गए हैं, अभी भी मुठभेड़ जारी, दो जवान शहीद।
* न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक जवान शहीद।
* यहां महज 30 किलोमीटर दूर पाकिस्तान की सीमा लगी हुई है।
* चक्की नदी के पास वायुसेना के बेस के नजदीक गोलीबारी अभी भी जारी है
* यह हमला पंजाब के पठानकोट में वायुसेना बेस पर हुआ।
* चक्की नदी के पास वायुसेना के बेस के नजदीक गोलीबारी अभी भी जारी है।
* समझा जाता है कि आतंकियों की संख्या चार से पांच थी और उन्होंने तड़के इस बेस पर हमला किया।
* उन्होंने यह भी बताया कि इस गोलीबारी में दो संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं।
* एसएसपी आर के बख्शी ने बताया कि दोनों ओर से गोलियां चलाए जाने की आवाज सुनी जा सकती है।
 
* वायु सेना बेस के पीछे वाले क्षेत्र में गोलीबारी अभी भी जारी है। 

*आतंकी सेना की वर्दी में आए थे और तड़के करीब 3 बजे एयरफोर्स स्टेशन में घुसने में कामयाब रहे। ये दो सुरक्षा घेरे तोड़कर एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हुए। सूत्रों के मुताबिक ये सीमापार से पंजाब के रास्ते आए थे। ये आतंकी आत्मघाती हमले की फिराक में थे। लेकिन आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंके और फिर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। यह छह महीने में पंजाब में दूसरा बड़ा आतंकी हमला है।
 
पठानकोट में जारी ऑपरेशन की निगरानी खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं। घटनालस्थल पर रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फायरिंग में अब तक वायुसेना के छह जवान भी घायल हो चुके हैं. इनमें से तीन को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि तीन मुठभेड़ की जगह ही फंसे हुए हैं. फायरिंग की वजह से उन्हें यहां से निकाला नहीं जा सका है।
 
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन हमारी सीमा के पास है। यहां हमारे बड़े हथियार रखे जाते हैं। युद्ध की स्थिति में पूरी रणनीति को यहां से ही अंजाम दिया जाता है। 1965 और 1971 की लड़ाई में भी इस एयरफोर्स स्टेशन ने बड़ी भूमिका निभाई थी. मिग-21 लड़ाकू विमानों के लिए यह बेस स्टेशन है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi