Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मार्टफोन के कैमरे से भारत दर्शन

हमें फॉलो करें स्मार्टफोन के कैमरे से भारत दर्शन
नई दिल्ली , सोमवार, 19 अक्टूबर 2015 (16:32 IST)
नई दिल्ली। यूं तो फोटोग्राफरों द्वारा प्रोफेशनल कैमरे से ली गई तस्वीरों में भारत के दर्शन आपने कई बार किए होंगे, लेकिन जरा सोचिए कि आज के स्मार्टफोन के दौर में उसके कैमरे से खींची गई तस्वीरों में भारत कैसा दिखता होगा?
 
जाने- माने फोटोग्राफर रघु राय ने अपने करियर के 50वें बसंत में इस जोखिम को उठाया और अपने बड़े से कैमरे को एक तरफ रखकर स्मार्टफोन से इस देश का दर्शन कराने का निर्णय किया।
 
उन्होंने भारत के लोगों, उनकी आम जिंदगी और जीवन से जुड़े रोमांचक पलों को स्मार्टफोन से कैद किया और अब यह सब उनकी किताब ‘इंडिया थ्रू द आइज ऑफ रघु राय’ के रूप में आप सबके सामने है।
 
रघु ने इन चित्रों को इस साल अगस्त के महीने में मात्र 21 दिनों के बीच खींचा है और इसमें देशभर की विस्मित कर देने वाली कई लोकेशनों के चित्र शामिल हैं।

फिर वह चाहे महाबलीपुरम में समुद्र से संगम करते बादलों का चित्र हो या एकांत में हिमालय की एक सड़क पर स्कूटर, सभी में जिंदगी, उर्जा का अहसास है और इतने वरिष्ठ फोटोग्राफर के हाथ का जादू इसमें सब जगह दिखता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi