Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल की टीम में होंगे युवा, अनुभवी लोग

हमें फॉलो करें राहुल की टीम में होंगे युवा, अनुभवी लोग
नई दिल्ली , रविवार, 1 मार्च 2015 (19:31 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि राहुल गांधी की टीम में युवा चेहरों के साथ-साथ अनुभवी लोग भी शामिल होंगे और उन्होंने इस युवा नेता के पार्टी प्रमुख बनने पर वरिष्ठ नेताओं को चलता करने की अटकलों को अनावश्यक विवाद करार देते हुए खारिज कर दिया।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि अपने नेताओं का मैं जितना मन पढ़ सकता हूं, मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि ऐसी कोई चीज नहीं है कि राहुल गांधी वरिष्ठ नेताओं को निकालना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि नई टीम में पुराने और नए लोग शामिल होंगे।
 
राजस्थान के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी माने जाते हैं, जिन्होंने राहुल गांधी के साथ भी करीबी तौर पर काम किया है क्योंकि वह करीब पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव थे। गहलोत ने कहा कि पार्टी में पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी के नेताओं के बीच खींचतान चलने की बात गलत है।
 
उन्होंने मीडिया में ऐसा माहौल बनाने का दावा करते हुए कहा, ‘ऐसी कोई खींचतान नहीं है।’ युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कुछ समय तक प्रभारी रहे कांग्रेस के पूर्व महासचिव गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने युवा संगठनों के सम्मेलन में एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह वरिष्ठों के अनुभव का उपयोग करना चाहते हैं जबकि संगठन में नई पीढ़ी को शामिल करना चाहते हैं। 
 
गहलोत ने कहा कि इंदिरा गांधी के समय से युवाओं को नई जिम्मेदारियां देते हुए पार्टी में अनुभवी लोगों का उपयोग करने की परंपरा रही है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में जो नेता युवा थे वे अब वरिष्ठ हो गए हैं और कांग्रेस कार्यकारिणी समिति से लेकर कांग्रेस सचिवालय तक में और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं।
 
दरअसल, पार्टी में चर्चा है कि राहुल की टीम वरिष्ठों को दरकिनार कर देगी, जबकि सोनिया गांधी के सलाहकारों और अन्य वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि राहुल को पार्टी प्रमुख बनाए जाने का काम साल के अंत तक रोके रखा जाना चाहिए जब पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi