Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल ने किया एफटीआईआई का दौरा

हमें फॉलो करें राहुल ने किया एफटीआईआई का दौरा
पुणे , शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (17:16 IST)
पुणे। गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ यहां भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों को समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) औसत दर्जे को बढ़ावा देकर इस संस्थान का दर्जा घटा रहा है।
विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सवालिए लहजे में कहा कि क्यों इस छोटे स्कूल ने सरकार के मन की शांति भंग कर रखी है और फिर उन्होंने यह कहते हुए आरएसएस की आलोचना की कि वह अपने विचार का प्रचार-प्रसार करना चाहता है और वह प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को राष्ट्रविरोधी बताएगा।
 
उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ खुले संवाद के दौरान कहा कि आरएसएस और उसके विचारक तंत्र में सुनियोजित तरीके से औसत दर्जे के लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। वे शैक्षणिक संस्थानों के दर्जे को गिराने पर आमादा हैं। यह बस शिक्षा व्यवस्था की बात नहीं है बल्कि नौकरशाही एवं न्यायिक प्रणाली में भी ऐसा हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि क्यों बस करीब 250 विद्यार्थियों वाला यह छोटा संस्थान सरकार के मन की शांति भंग कर रहा है। यदि विद्यार्थी उन्हें (गजेंद्र चौहान को) नहीं चाहते हैं तो स्पष्टत: उन्हें वहां नहीं होना चाहिए। यह आप पर धौंसपट्टी दिखाने का प्रयास है। 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को उनकी आवाज संसद में उठाने का आश्वासन देते कहा कि आरएसएस अपने विचार का प्रचार-प्रसार चाहता है। वे आपको राष्ट्रविरोधी, हिन्दू विरोधी कहेंगे। वे आपसे डरे हुए हैं। यह धौंसपट्टी का स्वभाव है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi