Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने तेज बारिश के बीच की जनसभा, भीगते हुए दिया भाषण, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने तेज बारिश के बीच की जनसभा, भीगते हुए दिया भाषण, वायरल हुआ वीडियो
, रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (23:04 IST)
मैसुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के कई अन्य नेताओं के साथ पिछले महीने 3,570 किलोमीटर की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू की थी। तमिलनाडु और केरल के बाद राहुल गांधी की यह पदयात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है।
मैसुरु में राहुल गांधी को एक सभा भी करनी थी। राहुल गांधी सभा में पहुंचे। तभी तेज बारिश होने लगी। मूसलाधार बारिश के चलते सभा रद्द नहीं की गई और राहुल गांधी वापस नहीं गए।

राहुल गांधी ने बरसते पानी के बीच माइक पर भाषण दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वे भीगते हुए अपने भाषण में भाजपा पर निशाना साधते रहे। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश को एक करने के लिए है और इसे कोई भी ताकत नहीं रोक सकती।

राहुल गांधी तमिलनाडु के गुडालुर से 30 सितंबर को कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंचे थे। वे अगले 21 दिन में कर्नाटक में 511 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को जम्मू पहुंचेगी। 
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत एवं हिंसा को रोकने’’ पर केंद्रित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती।
 
दिन की यात्रा के आखिर में राहुल गांधी के जनसभा में पहुंचते ही वर्षा शुरू हो गई लेकिन उन्होंने अपना भाषण जारी रखा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी। आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पायी।’’
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है। नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा जैसी चीजें नहीं देखेंगे। (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है। गांधी ने कहा कि भाजपा जो भी नफरत या हिंसा फैलाए लेकिन यह यात्रा उसे रोकेगी एवं लोगों को एकजुट करने में मदद करेगी।’’
 
इस बीच पार्टी महासचिवों-जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला समेत कई पार्टी नेताओं ने गांधी का भाषण ट्वीट किया और कहा कि वह बारिश से भी अविचलित हैं और उन्होंने देश के लिए संघर्ष करने का अपना दृढ़ निश्चय दिखाया है। (इनपुट भाषा) Edited by Sudhir Sharma


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र : CM एकनाथ शिंदे की जान को खतरा, खुफिया विभाग को मिले इनपुट के बाद बढ़ाई सुरक्षा