Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ललित मोदी का ट्वीट बम, AAP के राहुल मेहरा भी फंसे

हमें फॉलो करें ललित मोदी का ट्वीट बम, AAP के राहुल मेहरा भी फंसे
, सोमवार, 29 जून 2015 (09:02 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने इस बार अपने ट्वीट बम के माध्यम से आम आदमी पार्टी के नेता राहुल मेहरा पर निशाना साधा है।  ललित मोदी ने दावा किया है कि राहुल मेहरा ने आईपीएल के दूसरे सत्र में उन्हें पत्र लिखकर सभी आठ स्टेडियम में फूड और बेवरेज के राइट्स मांगे थे।
भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप भी ललित मोदी के चंगुल में फंसती नजर आ रही है। ललित ने एक के बाद एक देश की तमाम प्रमुख राजनीतिक पार्टियों को अपने लपेटे में ले लिया है। 
 
ललित मोदी ने ट्विटर पर उस पत्र को भी अपलोड किया है जिसे मेहरा ने अक्टूबर 2008 में भेजा था। पत्र में मेहरा ने मोदी से 2003-04 से अपने गहरे रिश्ते का बखान करने के साथ ही उनकी तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने कहा था कि लालफीताशाही और आपसी मतभेद के बावजूद उनमें खेल के प्रति जुनून और प्रगतिवादी तेवर हैं।
 
ललित मोदी ने यह खुलासा ऐसे वक्त में किया है जब आम आदमी पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनकी मदद का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर रही है।
 
ललित मोदी के ट्वीट के जवाब में राहुल मेहरा ने ट्वीट में कहा, 'ललित मोदी आपसे कोई शिकवा नहीं है। मैंने हमेशा से आईपीएल के रूप में एक बढ़िया प्रॉडक्ट के लिए आपका नाम लिया है, लेकिन अब यह भयानक रूप से गलत रास्ते पर है। 2008 में आईपीएल शुरू ही हुआ था। शुक्र है कि हमें राइट्स नहीं मिले। उम्मीद है कि आप अभी और खुलासा करेंगे। जब आप क्रिकेट में नहीं थे तब बीसीसीआई को कोर्ट में ले गया था।'
 
आम आदमी पार्टी ने राहुल मेहरा से किनारा कर लिया है। पार्टी नेता कुमार विश्वास का कहना है कि राहुल मेहरा संगठन में किसी पद पर नहीं हैं। अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह दंड के भागी हैं। अगर नहीं किया तो छूट के भागी हैं, लेकिन उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ एक लीगल पद पर हैं। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi