Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनारक्षित रेलवे टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल एप

हमें फॉलो करें अनारक्षित रेलवे टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल एप
नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (20:00 IST)
नई दिल्ली। रेलयात्री बुधवार से अनारक्षित श्रेणी में टिकट हासिल करने के लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम कल मोबाइल आधारित पेपरलेस अनारक्षित टिकटिंग एप्लिकेशन शुरू कर रहे हैं। एप का इस्तेमाल करते हुए टिकट बुक करने वाले यात्री को उसका प्रिंट आउट लेने की आवश्यकता नहीं है और इसकी सॉफ्टकॉपी सेलफोन पर दिखा सकते हैं।

हरित पहल होने के अलावा पेपरलेस टिकटिंग प्रणाली यात्रियों का समय भी बचाएगी क्योंकि यह उन्हें टिकट खिड़की पर लाइन में खड़ा होने से बचाएगा।

योजना के अनुसार, कोई भी एंड्राइड आधारित मोबाइल फोन पर गूगल एप स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकता है। डाउनलोड के बाद उपयोगकर्ता को रेलवे ई-वालेट बनाने के लिए एक पंजीकरण आईडी संख्या मिलेगी।

टिकट खरीदने के लिए धन को ई-वालेट मोबाइल भुगतान प्रणाली के जरिए या तो ऑनलाइन लोड करना होगा या किसी स्टेशन पर टिकट काउंटर पर ऐसा किया जा सकता है।

अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के पास ई-वालेट को टॉपअप करने का विकल्प टिकट काउंटर पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने का है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi