Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेन में अब महंगा पड़ेगा खाना, लगेगा जीएसटी

हमें फॉलो करें ट्रेन में अब महंगा पड़ेगा खाना, लगेगा जीएसटी
नई दिल्ली , शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (10:20 IST)
नई दिल्ली। रेल में सफर कर रहे यात्रियों को खाना मंगाना अब महंगा पड़ेगा। वित्त मंत्रालय ने फैसला किया है कि आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन पर मिलने वाले खाने की चीजों पर पांच प्रतिशत का जीएसटी लगाया जाएगा।
 
वित्त मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेलवे या आईआरसीटीसी द्वारा गाड़ियों, प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशन पर आपूर्ति किए जाने वाले भोजन व पेयों पर पांच प्रतिशत माल व सेवा कर जीएसटी लगेगा। मंत्रालय ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है ताकि किसी भी तरह के संदेह या अनिश्चितता को दूर किया जा सके।
 
मंत्रालय के इस कदम से गाड़ियों, प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों व पेयों पर लागू जीएसटी दर में समानता आएगी। आईआरसीटीसी या अन्य किसी कांट्रेक्टर द्वारा रेलगाड़ी, प्लेटफार्म में उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन व पेय पदार्थों पर बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस को अपना बर्ताव बदलना होगा : अमेरिका