Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेलवे ने रिकॉर्ड समय में पुल बनाए

हमें फॉलो करें रेलवे ने रिकॉर्ड समय में पुल बनाए
, शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (09:51 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद-मुरादाबाद दोहरी लाइन सेक्शन पर 5 घंटे 30 मिनट के अंदर तीन पुलों का निर्माण करके अनूठा रिकार्ड कायम किया है। 
उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि 29 सितंबर को गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन में पिलखुआ के पास बाबूगढ़-कुचेसर, कांकाठेर-गढ़मुक्तेश्वर के बीच छ: घंटे से कम समय में तीन पुलों का निर्माण किया जिनमें दो अंडरपास तथा एक सड़क उपरिगामी सेतु है। 
 
समपार संख्या 49 एवं 63 की जगहों पर चार गुणा चार मीटर आकार के 11 सेगमेंट वाले कंक्रीट बॉक्स के दो अंडरपास निर्मित किए गए हैं जबकि समपार संख्या 84 की जगह पर एक उपरिगामी सेतु बनाया गया है। इस पुल में दो स्टील गर्डर हैं, जिसमें प्रत्येक का भार 130 टन है।
        
उत्तर रेलवे के अनुसार इस खंड पर सात घंटे की अवधि के लिए यातायात रोका गया  था। इसके बावजूद इस दोहरी लाइन सेक्शन पर इन तीनों कार्यों को 5 घंटे 30 मिनट में पूरा कर लिया गया जो एक रिकॉर्ड है। ये तीनों पुल 20 से 30 किलोमीटर के अन्तराल पर बनाए गए हैं। 
        
उत्तर रेलवे 7197 रूट किलोमीटर तथा 9310 रनिंग ट्रैक किलोमीटर वाली देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय रेलवे है। उत्तर रेलवे लगभग 1711 रेल गाड़ियों का संचालन करती है जिसमें मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, डीईएमयू, एमईएमयू, ईएमयू रेलगाड़ियां तथा कालका-शिमला पर चलने वाली रेलकार भी शामिल है। प्रत्येक वर्ष उत्तर रेलवे से 60 करोड़ से अधिक लोग यात्रा करते हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi