Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक से बोले राजनाथ, आतंक कायरों का हथियार

हमें फॉलो करें पाक से बोले राजनाथ, आतंक कायरों का हथियार
ग्रेटर नोएडा , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (15:33 IST)
ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान का परोक्ष उल्लेख करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान छद्मयुद्ध में लगा हुआ है तथा आतंकवाद की कायरतापूर्ण मदद लेकर भारत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। पड़ोसी देश ने छद्मयुद्ध छेड़ रखा है किंतु आतंकवाद बहादुरों नहीं, बल्कि कायरों का हथियार है। पीछे से लड़ने वाले कायर कहलाते हैं। वे आतंकवाद की मदद लेते हैं।
 
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां उसके कैम्प कार्यालय में बल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बल की कड़ी चौकसी के चलते इस साल चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आई है।
 
उन्होंने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि पड़ोसी भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है तथा वह आतंकवाद के जरिए इसे तोड़ने एवं अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। सिंह ने कहा कि भारत की प्रगति को बाधित करने के लिए इस पर वक्र दृष्टि डाली जा रही है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
 
17 सितंबर को उड़ी के सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में 19 सैनिकों के शहीद होने के बाद से भारत-पाक सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 27 सितंबर को पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया था। 
 
भारतीय एवं पाकिस्तानी बलों द्वारा एक-दूसरे के ठिकानों पर गोलीबारी किया जाना जारी रहने से दोनों पक्षों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। सिंह ने इससे पहले सीमा की पहरेदारी करने वाले बलों को निर्देश दिया था कि वे पहले शत्रु पर गोलीबारी नहीं करें किंतु यदि उन पर गोलीबारी हो तो फिर वे गोलियां नहीं गिनें।
 
बाद में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक उन्हें समुचित जवाब दे रहे हैं। भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक राजनयिक की संलिप्तता वाले मामले में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर ढेर