Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस की ओर आकर्षित हो रहे हैं भारतीय युवक: राजनाथ

हमें फॉलो करें आईएस की ओर आकर्षित हो रहे हैं भारतीय युवक: राजनाथ
, शनिवार, 29 नवंबर 2014 (10:12 IST)
गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार किया है कि देश के कुछ युवकों को गुमराह किया जा रहा है और वे आईएस जैसी संस्थाओं से जुड़ रहे हैं। राजनाथ, गुवाहाटी में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों की सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।


इससे पहले शनिवार को सुबह ही वे गुवाहाटी पहुंचे और परेड का निरीक्षण किया। यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। रविवार को यहां प्रधानमंत्री भी पहुंचेंगे।

* पाकिस्तान में सरकार प्रायोजित आतंकवादी संगठन भारत को अस्थिर करने के प्रयास में भूमिका निभाते हैं : गृहमंत्री राजनाथ सिंह।

* राजनाथ सिंह के महत्वपूर्ण भाषण के दौरान सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा सो रहे थे।
* देश के मुसलमानों पर शक नहीं लेकिन देश के युवाओ में IS के लिए आकर्षण से चिंतित-राजनाथ 
 
* गृहमंत्री ने पाक नेवी पर साजिश का आरोप लगाया। कहा- पाक आदत से बाज नहीं आ रहा। देश में आतंकी सफल नहीं।
* भारत में आतंकी सफल नहीं होंगे: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा अल कायदा ने भारत में संगठन बनाया है, लेकिन हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
* राजनाथ सिंह ने कहा कि ISIS के लिए युवाओं में आकर्षण चिंता का विषय है।

* गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे युवओं की पहचान करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिए अधिकारियों से यह भी कहा कि अल कायदा के खतरों से भी सावधान रहना है और उसके मंसूबों को खत्म करना है। दिल्ली में 50 करोड़ रुपयों की लागत से नेशनल पुलिस मेमोरियल बनाने की घोषणा भी उन्होंने की।
 
पूर्वोत्तर में विकास की बात करते हुए राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि इसमें यहां और तेजी आएगी। पाकिस्तान के मंसूबों पर भी उन्होंने सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में रिक्त पद जल्द ही भर दिए जाएंगे और सभी संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
 
साइबर स्पेस पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर नजर रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने आशंका जताई कि इसका दुरुपयोग हो सकता है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सभी हाई-वे पर सीसीटीवी कैमरे लगावाए जाएंगे।

रविवार को 9 बजे प्रधानमंत्री पुलिस महानिदेशकों की बैठक को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर के पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों की बैठक में शरीक होंगे, जिसमें आईएसआईएस समेत राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा होगी। रविवार को होने वाली पुलिस महानिदेशकों की सालाना बैठक में आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से निपटने पर खासा जोर रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi