Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हर आतंक का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : राजनाथ

हमें फॉलो करें हर आतंक का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : राजनाथ
नई दिल्ली , शनिवार, 2 जनवरी 2016 (17:35 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पठानकोट में हुए आतंकी हमले में गुरुवार को पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया और कहा कि भारत अपनी जमीं पर कोई भी आतंकी हमला होने पर कठोरता से पलटवार करेगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। हम न केवल पाकिस्तान बल्कि अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हम भी शांति चाहते हैं लेकिन भारत पर अगर कोई आतंकी हमला होता है तो हम करारा जवाब देंगे। हम कठोरता से वार करेंगे। 
 
जेईएम के हमले में शामिल होने की संभावना को लेकर सवाल करने पर सिंह ने कहा कि इस तरह की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता तथा एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) मामले की जांच करेगी लेकिन हमले के पीछे जेईएम के होने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता तथा पंजाब में संभावित आतंकी हमलों को लेकर खुफिया सूचना मिली थी और कदम उठाए गए जिससे ज्यादा क्षति से बचने में मदद मिली।
 
उन्होंने कहा कि कुछ सूचनाएं मिली थीं और इसलिए हम सतर्क थे। हमने सतर्कता बरती। अगर हमने कदम नहीं उठाए होते तो और बड़ी क्षति हो सकती थी। और आतंकियों के छिपे होने का पता लगाने के लिए सेना और दूसरे बलों का अभियान अब भी जारी है।
 
उन्होंने कहा कि अभियान अब भी जारी है और जब तक यह पूरा नहीं होता, हम हताहत लोगों की कुल संख्या के बारे में नहीं बता सकते। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बलों को सफलता मिल रही है तथा वे खुश हैं कि सुरक्षाबल (सेना के जवान, अर्द्धसैनिक बल के जवान और पंजाब पुलिस के जवान) करारा जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को हमारे सुरक्षा बलों और हमारे जवानों पर गर्व है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi