Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जल्द शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

हमें फॉलो करें जल्द शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

, सोमवार, 20 मार्च 2017 (12:02 IST)
प्रदेश में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत से देशभर के राजनीतिज्ञों के होश उड़ गए हैं। जो किसी ने भी नहीं सोचा था, वह प्रदेश के मतदाताओं ने कर दिखाया। राम नगरी अयोध्या में खुशी की लहर दौड़ रही गई है। अब तो केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और उत्तरप्रदेश में भी प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बन गई है। लगता है कि अब रामराज्य का सपना साकार होगा।
राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष व मणि रामदास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने वेबदुनिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा की जल्द ही रामजन्म भूमि मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। राम जन्म भूमि न्यास के पक्षकार व दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने भी कहा की अब तो हम लोग पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि जल्द ही राम मंदिर निर्माण शुरू होगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मंदिर निर्माण में ढील हुई तो हमारा आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, केवल रोक गया है।
 
वैसे तो अयोध्या के अधिकांश लोगों को विश्वास है कि अब हमारे प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में कोई बाधा सामने नहीं है और जल्द ही मंदिर निर्माण शुरू होगा। अयोध्या की सड़क पर चाय की दुकान चलाने वाले नरेश प्रफुल्लित होकर कहते हैं कि भैया अब तो हमारे रामजी का मंदिर तो बनबई करि काहे का परेशानी है।
 
वहीं साइकिल मिस्त्री रामगोपाल कहते हैं कि कब मंदिर बनने की सूचना मिले, हम सभी तैयार हैं। जहां भाजपा अपनी जीत का जश्न पूरे देश में मना रही है, वहीं अयोध्यावासी प्रदेश में व केंद्र में भाजपा सरकार होने व राम जन्मभूमि निर्माण में कोई बाधा न होने से प्रफुल्लित हैं। अब हो सकता है कि जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की घोषणा होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो के डर ने करवाया आइडिया और वोडाफोन का विलय