Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Reliance Jio का लाभ 62 फीसदी बढ़ा, दिसंबर तिमाही में रहा 1350 करोड़ रुपए

हमें फॉलो करें Reliance Jio का लाभ 62 फीसदी बढ़ा, दिसंबर तिमाही में रहा 1350 करोड़ रुपए
, शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (21:54 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocom Limited) देश की प्रमुख और लाभ में चल रही टेलिकॉम कंपनी बन गई है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) को वित्त वर्ष 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 1350 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। साल दर साल ये लाभ 62.5 फीसदी अधिक है।

रिलायंस जियो के डेटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल 28.3 फीसदी बढ़कर 13968 करोड़ हो गया है। रिलायंस जियो ने एक साल पहले इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने अपने परिचालन राजस्व में 28.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि 13968 करोड़ रुपए थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 10884 करोड़ रुपए थी।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने अपनी अभूतपूर्व विकास यात्रा को जारी रखा है जो क्लास मोबाइल कनेक्टिविटी सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहा है।

जियो भारत में वायरलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर, होम एंटरटेनमेंट और एंटरप्राइज मार्केट को अपनी एफटीटीएक्स सर्विसेस के साथ परिभाषित करने के लिए भी दृढ़ है, जो बेस्ट इन क्लास कनेक्टिविटी के साथ प्रदान की जा रही हैं। हम लगातार यूजर्स को बेहतरीन डिजिटल कंटेंट और सर्विसेस प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वास्तव में एक बड़ा बदलाव लाते हुए जियो एक डिजिटल सर्विस प्रदाता कंपनी बन गई है जो कि लगातार विकास दर्ज कर रही है।

रिलायंस जियो के ग्राहक आधार में 31 दिसंबर, 2019 को 32.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 37 करोड़ थी और तिमाही के दौरान प्रतिवर्ष औसत राजस्व 128.4 रुपए रहा है।

तिमाही के दौरान कुल वायरलेस डेटा ट्रैफ़िक ने वाई ओ वाई आधार पर अपने नेटवर्क को 39.9 बढ़ाकर 1208 मिलियन जीबी कर दिया और इस तिमाही के दौरान वॉयस ट्रैफ़िक 30.3 प्रतिशत बढ़कर 82,640 मिलियन मिनट हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Team india का पलटवार, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया